मर चुके व्‍यक्ति की संपत्ति हड़पने के ल‍िए युवक ने पासपोर्ट में बदल दिया पिता का नाम, जानें फिर क्या हुआ

AMAZING Property Encroachment Conspiracy आनलाइन सिस्टम के माध्यम से पारदर्शिता के बात करने वाले अफसरों के सभी दावे खोखले निकले। आरोपित गृह मंत्रालय से जारी होने वाले पासपोर्ट में अपने पिता का नाम बदलने में कामयाब रहा। अब जांंचके आदेश द‍िए गए हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 11:21 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 11:21 AM (IST)
मर चुके व्‍यक्ति की संपत्ति हड़पने के ल‍िए युवक ने पासपोर्ट में बदल दिया पिता का नाम, जानें फिर क्या हुआ
पुलिस जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। AMAZING Property Encroachment Conspiracy : एक मृतक की संपत्ति हथियाने के लिए युवक ने अपने पिता का नाम बदल दिया। पासपोर्ट के साथ ही राशन कार्ड के साथ ही आधार कार्ड में नाम बदलवा दिया। मृतक के भतीजे ने इस मामले में पासपोर्ट अफसरों के साथ ही पुलिस से शिकायत की। पुलिस विभाग की जांच में मामला सही पाए जाने के बाद भी अफसर और थानेदार मुकदमा दर्ज करने से बचते रहे हैं। डीआइजी ने इस मामले में जांच करके कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

भोजपुर थाना क्षेत्र के मुहल्ला कुरैशियान निवासी आरिफ ने आरोप लगाया कि उसके चाचा मुहम्मद रफी की मौत साल 2016 में हो गई थी। उनके कोई बेटा नहीं था। आरिफ ने बताया कि भोजपुर निवासी युवक ने संपत्ति को हथियाने के लिए दस्तावेजों में अपने पिता नाम हटाकर मुहम्मद रफी का नाम दर्ज करा लिया। साल 2018 में आरोपित ने इसी नाम से पासपोर्ट भी जारी करवा लिया। वहीं, तहसील के अधिकारियों से मिलीभगत करके अब संपत्ति पर कब्जा करने में लगा हुआ है। पीड़ित की शिकायत पर डीआइजी शलभ माथुर ने जांच के आदेश दिए थे।

डीआइजी के आदेश के बाद भोजपुर थाने उपनिरीक्षक रामनिवास ने इस मामले की जांच की। जांच में शिकायतकर्ता के आरोप सही पाए गए। इसके बावजूद भोजपुर थाना प्रभारी राशिद अली ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है। आदेश आने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासनिक स्तर पर किस तरह से रिपोर्ट लगाने की कार्रवाई की जा रही है, उसकी यह बानगी है। उप जिलाधिकारी, तहसीलदार से लेकर लेखपाल स्तर से आरोपित के पक्ष में रिपोर्ट लगा दी गई। 

मुरादाबाद रेंज के डीआइजी शलभ माथुर ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए थे। जांच रिपोर्ट के आधार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पासपोर्ट में गलत जानकारी देना गंभीर प्रकरण है। थाना स्तर से रिपोर्ट लगाने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी जांच करके कार्रवाई तय की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी