Problem in Income Tax Portal : रिटर्न दाखिल नहीं होने से कारोबारी परेशान, ठीक से काम नहीं कर रहा पोर्टल

Problem in Income Tax Portal आयकर का आडिट रिटर्न दाखिल करने वाला पोर्टल अभी ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है जिससे कारोबारी र‍िटर्न दाखिल नहीं कर पाए गए हैं। अधिकांश कोरोबारियों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट से लेखा-जोखा का आडिट करा लिया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 10:31 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 10:31 AM (IST)
Problem in Income Tax Portal : रिटर्न दाखिल नहीं होने से कारोबारी परेशान, ठीक से काम नहीं कर रहा पोर्टल
कारोबारियों को आडिट रिपोर्ट बैंक आदि जगहों पर देना पड़ता है।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Problem in Income Tax Portal : आयकर का आडिट रिटर्न दाखिल करने वाला पोर्टल अभी ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है, जिससे कारोबारी र‍िटर्न दाखिल नहीं कर पाए गए हैं। अधिकांश कोरोबारियों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट से लेखा-जोखा का आडिट करा लिया है।

आयकर विभाग में रिटर्न दाखिल करने के ल‍िए दो व्यवस्था है। पांच लाख से अधिक आय वाले नौकरी पेशा वाले को रिटर्न दाखिल करना पड़ता है। पिछले दिनों पोर्टल ठीक नहीं होने से काफी लोग रिटर्न दाखिल नहीं कर पाए थे। आयकर विभाग ने रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी है। पोर्टल अब ठीक तरह से काम करने लगा है। इससे नौकरी पेशा वाले लोग रिटर्न दाखिल करने लगे हैं। चिकित्सक, अधिवक्ता, ट्यूशन पढ़ाने वाले व्यक्ति ज‍िनकी सालाना आय 50 लाख रुपये से अधिक हैं या वैसे कारोबोरी, फैक्ट्री संचालक जिसका टर्न ओवर एक करोड़ से अधिक है, उसे चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा आय का आडिट कराना पड़ता है। उसी आडिट के साथ रिटर्न दाखिल करना पड़ता है। इसे आडिट रिटर्न कहा जाता है। आयकर विभाग ने इसका रिटर्न दाखिल करने के लिए अलग पोर्टल बना रखा है। अभी तक यह पोर्टल ठीक तरह के काम नहीं कर रहा है, जिससे कारोबारी परेशान थे। हालांकि आडिट रिटर्न दाखिल करने का अंतिम तारीख 31 दिसंबर है। चार्टर्ड अकाउंटेंट अजित अग्रवाल ने बताया कि अधिकांश पेशावर लोगों और कारोबारियों ने सालाना आय का आडिट करा लिया है। आयकर का पोर्टल काम नहीं करने से रिटर्न दाखिल नहीं कर पा रहे हैं। कारोबारियों को आडिट रिपोर्ट बैंक आदि जगहों पर देना पड़ता है। 

यह भी पढ़ें :-

फ‍िल्‍म अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी के मामले में सुनवाई टली, सांसद डाॅ. एसटी हसन हुए पेश

Indian Railways : रानीखेत एक्सप्रेस काठगोदाम के बजाय लालकुआं से चलेगी, पैसेंजर ट्रेनों के ल‍िए करना होगा इंतजार

Flood in Moradabad : रामगंगा नदी खतरे के निशान के पास पहुंची, खादर में दहशत, बाढ़ चौकियां अलर्ट

Flood in Moradabad : ज‍िले के 35 गांव बाढ़ की चपेट में, फसलें बर्बाद होने से क‍िसान मायूस

chat bot
आपका साथी