मुरादाबाद में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, राजनीतिक दलों ने शुरू क‍िया मंथन

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कवायद तेज हो गई है। भाजपा सपा बसपा सभी दलों ने इसके लिए मंथन शुरू कर दिया है। भाजपा के दो सदस्यों ने दूसरे दलों के नेताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 01:01 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 01:01 PM (IST)
मुरादाबाद में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, राजनीतिक दलों ने शुरू क‍िया मंथन
सियासी दलों ने शुरू किया प्रत्याशियों को लेकर मंथन।

मुरादाबाद। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कवायद तेज हो गई है। भाजपा, सपा, बसपा सभी दलों ने इसके लिए मंथन शुरू कर दिया है। भाजपा के दो सदस्यों ने दूसरे दलों के नेताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ बैठक करके कह दिया कि चुनाव हर हाल में लड़ना है। इसके लिए दो सदस्‍यों ने चुनाव लड़ने के लिए हां भी कर दी है। लेकिन, दोनों में से कौन लड़ेगा यह अभी तय नहीं हो पाया है। भाजपा नेताओं ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कवायद शुरू कर दी है। दो भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्यों से संपर्क साध रहे हैं। बसपा जिला पंचायत में सबसे बड़ा दल बनकर उभरी है। इसलिए बसपा ने भी अपने प्रत्याशी को तय करने के लिए हाईकमान से मशविरा लिया है। इसी सप्ताह सभी दलों के प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी