Power Cut in Moradabad : सीतापुर क्षेत्र में आज चार घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति, लाइन की होगी मरम्‍मत

Power Cut in Moradabad क्षतिग्रस्त कंडेसर व इंसुलेटर को बदला जाना है। इसके लिए दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। इसके कारण सीतापुरी बिजली घर क्षेत्र के पीर का बाजार व जयंतीपुर क्षेत्र में आपूर्ति बंद रहेगी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 19 Nov 2021 10:55 AM (IST) Updated:Fri, 19 Nov 2021 10:55 AM (IST)
Power Cut in Moradabad : सीतापुर क्षेत्र में आज चार घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति, लाइन की होगी मरम्‍मत
Power Cut in Moradabad : सीतापुर क्षेत्र में आज चार घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति, लाइन की होगी मरम्‍मत।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Power Cut in Moradabad : बिजली की तार आदि की मरम्मत के लिए आज सीतापुरी बिजली घर क्षेत्र चार घंटे बिजली बंद रखा जाएगा। अधिशासी अभियंता तृतीय योगेंद्र सिंह पत्र जारी किया है। जिसमें कहा कि मुरादाबाद-टांड बिजली लाइन की मरम्मत की जानी है। इसके अलावा क्षतिग्रस्त कंडेसर व इंसुलेटर को बदला जाना है। इसके लिए दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। इसके कारण सीतापुरी बिजली घर क्षेत्र के पीर का बाजार व जयंतीपुर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।। 

पांच माह का लाखों का बिजली बिल आने से उपभोक्ता परेशान : अगवानपुर में पांच माह का घरेलू बिजली का बिल लाखों में आने से उपभोक्ता परेशान हैं और इसको लेकर वह ब‍िजली कार्यालयों के चक्कर काट रहा है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। सेरुवा चौराहा निवासी राजीव गर्ग ने बताया कि उसके घर पर पत्नी संध्या गर्ग के नाम से दो किलोवाट का बिजली का कनेक्शन है। छह जून को उसका बिजली का मीटर खराब हो गया था उसने इसकी शिकायत बिजलीघर पर की थी। जुलाई माह में उसका मीटर विभाग द्वारा बदल दिया गया। इसके बाद अगस्त में 89294 रुपये का ब‍िजली ब‍िल भेज द‍िया गया। अब इसे लेकर जेई व एसडीओ के चक्कर काट रहे हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है। यही नहीं ब्याज आदि लगाकर अब एक लाख 29 हजार 140 चालीस रुपये का बिल भेजा गया है। उनका कहना था कि इससे पहले सारे बिल लगातार जमा करते चले आ रहे हैं। फिर इतना बिल किस आधार पर भेजा गया है। उन्होंने विभाग पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में अगवानपुर बिजली घर के अवर अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि उन्हें कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। शिकायत मिलने पर जांज करा कर बिल को सही कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी