Post Office News : डाकघरों में पॉल‍िसी खुलवाने के प्रत‍ि जागरूकता के ल‍िए चलाया जा रहा अभियान

डाक विभाग ने मंगलवार से चार दिन का डाकघरों में पॉल‍िसी खुलवाने के लिए विशेष अभियान चलाना शुरू कर दिया है। पहले दिन डाकघरों में सौ डाक जीवन बीमा के पॉल‍िसी खोले गए। बुधवार को भी ग्रामीण डाक जीवन बीमा की पॉल‍िसी के ल‍िए अभियान चलाया गया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 02:08 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 02:08 PM (IST)
Post Office News : डाकघरों में पॉल‍िसी खुलवाने के प्रत‍ि जागरूकता के ल‍िए चलाया जा रहा अभियान
डाक जीवन बीमा की पॉल‍िसी के ल‍िए अभियान चलाया गया।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। डाक विभाग ने मंगलवार से चार दिन तक डाकघरों में पॉल‍िसी खुलवाने के लिए विशेष अभियान चलाना शुरू कर दिया है। पहले दिन डाकघरों में सौ डाक जीवन बीमा के पॉल‍िसी खोले गए। डाकघर में डाक जीवन बीमा के खाते खुलवाने के लिए सभी अधिकार‍ियोंं और कर्मचार‍ियों को लगाया गया था। बुधवार को भी ग्रामीण डाक जीवन बीमा की पॉल‍िसी के ल‍िए अभियान चलाया गया।

गुरुवार को फसल बीमा, शुक्रवार को पीपीएफ पालिसी खुलवाने के ल‍िए अभियान चलाया जाएगा। प्रवर डाक अधीक्षक वीर सिंह ने बताया कि चार दिवसीय अभियान में अधिक से अधिक पालिसी धारक बनाने के लिए डाक विभाग के सभी कर्मचार‍ियों व अधिकारियों को लगाया गया है। अभी से लोगों को डाक विभाग के पॉल‍िसी के बारे में जानकारी दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी