रामगंगा में प्रदूषण फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई, समिति गठित

मुरादाबाद। कुंभ मेले को लेकर रामगंगा में प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाई तेज होगी। इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने कमेटी गठित कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 11:20 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 11:20 AM (IST)
रामगंगा में प्रदूषण फैलाने वालों 
पर होगी कार्रवाई, समिति गठित
रामगंगा में प्रदूषण फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई, समिति गठित

मुरादाबाद। कुंभ मेले को लेकर रामगंगा में प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाई तेज होगी। नदियों को साफ रखने के लिए प्रदूषण नियंत्रण विभाग सख्त रुख अख्तियार करेगा। रामगंगा को प्रदूषित करने वाली फैक्ट्रियों पर शिकंजा कसने के लिए तीन अलग-अलग टीमें औचक निरीक्षक कर जाच करेंगी। इसमें प्रशासन, प्रदूषण नियंत्रण विभाग, एनजीटी की टीम शामिल है। प्रदूषण फैलाने में पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ-साथ एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी। ये है पूरा मामला इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदूषण नियंत्रण विभाग के सहायक वैज्ञानिक बीके राजपूत ने बताया कि नदियों और हवा में प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है। हवा में प्रदूषण फैलाने पर बीते एक माह में 25 लोगों पर पचास हजार से एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है। कुंभ के तहत रामगंगा को साफ रखने के लिए भी कार्रवाई की जा रही है। प्रदूषित शहरों की सूची में दसवें नंबर पर शहर का नाम हवा में जहर घोलने वालों पर प्रदूषण नियंत्रण विभाग भले ही कार्रवाई की बात कर रहा हो, लेकिन स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं है। हवा में घुला जहर जस का तस बना हुआ है। शुक्रवार को देश के टॉप टेन प्रदूषित शहरों की सूची में शहर का नाम दसवें नंबर पर दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शहर का एक्यूआइ (हवा का गुणवत्ता सूचकाक ) 347 दर्ज किया गया। वहीं कानपुर देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, कानपुर का एक्यूआइ 419 दर्ज किया गया।

देश के टॉप टेन प्रदूषित शहरों की सूची पर नजर

शहर एक्यूआइ

कानपुर 419

गाजियाबाद 415

ग्रेटर नोएडा 400

मुजफ्फरपुर 406

दिल्ली 397

फरीदाबाद 396

गया 393

आगरा 389

हापुड़ 383

मुरादाबाद 347

chat bot
आपका साथी