अमरोहा जिला पंचायत अध्यक्ष पद की सियासत, अपने पक्ष में बयान दिलाने के बाद जिपं सदस्य व उनके परिवार का फिर अपहरण Amroha News

अमरोहा जेएनएन। उनके ससुर ने कथित अपहरणकर्ता जयदेव व सुरजीत पर दबाव में लेकर अपने पक्ष में एसपी के यहां बयान दिलवाने के बाद फिर अपहरण करने का आरोप लगाया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 01:46 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 02:15 PM (IST)
अमरोहा जिला पंचायत अध्यक्ष पद की सियासत, अपने पक्ष में बयान दिलाने के बाद जिपं सदस्य व उनके परिवार का फिर अपहरण Amroha News
अमरोहा जिला पंचायत अध्यक्ष पद की सियासत, अपने पक्ष में बयान दिलाने के बाद जिपं सदस्य व उनके परिवार का फिर अपहरण Amroha News

अमरोहा, जेएनएन। जिला पंचायत सदस्य अंजु भारती व उनके परिवार के अपहरण में मामले में फिर नया मोड़ आ गया। उनके ससुर ने कथित अपहरणकर्ता जयदेव व सुरजीत पर दबाव में लेकर अपने पक्ष में एसपी के यहां बयान दिलवाने के बाद फिर अपहरण करने का आरोप लगाया है। यह आरोप पीडि़त ससुर ने जिपं अध्यक्ष सरिता चौधरी के पति चौधरी भूपेंद्र ङ्क्षसह को पत्र सौंपकर लगाते हुए मदद की गुहार लगाई है।

तब अंजु भारती ने मय परिवार के हाजिर होकर एसपी को सौंपा था पत्र

जिला पंचायत के वार्ड 27 की सदस्य अंजु भारती, उनके पति प्रमोद भारती, पौत्री पल्लवी व पौत्र आरब का अपहरण कर लिया गया था। उनके ससुर नत्थू भारती निवासी पतेई खालसा ने एक माह पूर्व कोतवाली डिडौली में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के पति सरजीत सिंह व पूर्व ब्लाक प्रमुख जयदेव के खिलाफ अपहरण व एससी एक्ट के मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में एक सप्ताह पूर्व नया मोड़ तब आया जब अपहृत जिपं सदस्य अंजु भारती ने मय परिवार के एसपी के यहां हाजिर होकर पत्र सौंपा। उसमें अपहरण नहीं बल्कि घूमने जाने की बात कही थी।

ससुर ने कहा, तब एसपी के यहां बयान करने के तुरंत बाद ले गए अपने साथ

अब जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता चौधरी एवं उनके पति चौधरी भूपेंद्र सिंह से उनके आवास मुहल्ला चौधरी चरण सिंह नगर पर ससुर ने मुलाकात की और पत्र सौंपा। इसमें लिखा है कि पिछले सप्ताह उनके पुत्र प्रमोद को दबाव में लेकर घर छोडऩे का वादा करते हुए पुलिस अधीक्षक के समक्ष सरजीत व जयदेव अपने पक्ष में बयान कराकर फिर अज्ञात स्थान पर ले गए। उन्हें अभी तक उनके बच्चे नहीं मिले हैं।

योगी सरकार में किसी को गुंडागर्दी नहीं करने दी जाएगी इसके लिए वह मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे।

उनकी जान का खतरा बताते हुए जिपं अध्यक्ष से अधिकारियों द्वारा मदद की गुहार लगाई है। भाजपा नेता चौधरी भपूेंद्र सिंह ने बताया इस मामले से अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। पूरे परिवार की सकुशल वापसी सुनिश्चित कराई जाएगी। योगी सरकार में किसी को गुंडागर्दी नहीं करने दी जाएगी। इसके लिए वह मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे। 

chat bot
आपका साथी