आधी रात को 70 किमी का सफर, कहीं चौकी बंद तो कहीं पुलिस कर्मी नदारद

पाकबड़ा, मझोला थाना क्षेत्र के बाहरी इलाकों में लूट की घटना के बाद भी पुलिस सतर्कता नहीं बरत रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 06:10 AM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 06:10 AM (IST)
आधी रात को 70 किमी का सफर, कहीं चौकी बंद तो कहीं पुलिस कर्मी नदारद
आधी रात को 70 किमी का सफर, कहीं चौकी बंद तो कहीं पुलिस कर्मी नदारद

मुरादाबाद(मोहसिन पाशा) मुरादाबाद : इस सप्ताह पाकबड़ा, मझोला थाना क्षेत्र के बाहरी इलाकों में चार डकैती की घटनाएं, हुई। कोई वर्क आउट नहीं। पुलिस तैनात है, इसको देखने के लिए बुधवार की रात दैनिक जागरण की टीम निकली। तीन घंटे में 70 किलोमीटर का सफर तय करके सुरक्षा को परखा। हाईवे पर पाकबड़ा की चौकी रतनपुर कलां तक गए। शहर के आउट इलाके में अफसर तो दूर कोई थाना प्रभारी की गाड़ी तक नहीं मिली। जबकि डकैती की घटना में यह बात सामने आई थी कि बदमाश कार से आए थे। टीम जिस कार में थी, उसको किसी ने रोका नहीं। 10:30 बजे

गागन तिराहा : पूरे क्षेत्र में एक भी पुलिस कर्मी नहीं। थाने में सूखा हुसैन होमगार्ड पहरे पर था। जयंतीपुर पुलिस चौकी का भी यही हाल था। 10:45 बजे

रतनपुर कलां : थाना पाकबड़ा की यह चौकी डींगरपुर रोड स्थित रतनपुर कलां गांव में सड़क किनारे हैं। चौकी इंचार्ज तीन दिन से नहीं है। सिपाही अमित कुमार और साजिद के बारे में बताया कि वे गश्त पर हैं।

11:00 बजे

मंडी चौकी: इस चौकी का दरवाजा तो खुला था। कोई नजर नहीं आया। पता चला कि इस चौकी में हमेशा सन्नाटा रहता है। 11:30 बजे

ट्रांसपोर्ट नगर चौकी: यहां रविंद्र सिंह चौकी इंचार्ज हैं। उनकी टोपी चौकी की रखवाली कर रही थी। जैसे की कैमरे का फ्लैश चला दरोगा जी कमरे से निकल आए। 12:00 बजे

पंडित नगला चौकी: होमगार्ड कुलदीप कुमार कहने लगे कि दरोगा जी अंदर सो रहे हैं। मैं हूं न बताइए क्या काम है। कैमरा देखते ही वह दरोगा जी को उठाने के लिए चलने लगा। 12:20

रामपुर दोराहा: यहां चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार बैठे मिल गए। उनके इलाके में पुलिस कहीं नजर नहीं आई। 12:50

इस चौकी का दरवाजा खुला था। पूरे क्षेत्र में कोई नजर नहीं आया। लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त शहर के सभी थाना क्षेत्रों में गश्त के निर्देश मातहतों को दिए गए हैं। इसकी निगरानी भी हो रही है। ठंड के मद्देनजर पुलिस कर्मियों को चौकस व चौकन्ना रहने के निर्देश हैं। लापरवाही कतई क्षम्य नहीं होगी। दायित्व में हीलाहवाली करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

अंकित मित्तल, एसपी सिटी, मुरादाबाद।

chat bot
आपका साथी