भोजपुर में पुलिस ने 38 वाहनों के काटे ई-चालान

भोजपुर में रविवार को थाना अध्यक्ष नीरज कुमार शर्मा के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 02:51 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 02:51 AM (IST)
भोजपुर  में पुलिस ने 38 वाहनों के काटे ई-चालान
भोजपुर में पुलिस ने 38 वाहनों के काटे ई-चालान

मुरादाबाद : भोजपुर में रविवार को थाना अध्यक्ष नीरज कुमार शर्मा के आदेश पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 38 वाहनों के ई-चालान किए गए। भोजपुर थाने के सामने बस स्टैंड पर उपनिरीक्षक नवीन कुमार शर्मा और कस्बा इंचार्ज अनुज कुमार अहलावत ने फोर्स के साथ चेकिंग अभियान चलाया। आठ वाहनों के ई चालान काटे। थाना क्षेत्र के धारक नगला तिराहे पर उपनिरीक्षक रामनिवास सिंह ने 20 वाहनों के चालान काटे । पीपलसाना तिराहे पर हल्का इंचार्ज ओमकार सिंह ने पांच वाहनों के चालान काटे। सिरसबा दोराहा चौकी इंचार्ज दलपत सिंह ने भी पांच वाहनों के चालान काटे। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है।

प्रेमिका की जिद के आगे करनी पड़ी शादी

अगवानपुर: प्रेमी के साथ शादी करने युवती उसके घर पहुंच गई। इसे लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। बाद में इस मामले को लेकर बैठी पंचायत ने देर रात दोनों की शादी करा दी। नगर पंचायत अगवानपुर में शनिवार की रात में एक युवती मुहल्ले में ही रहने वाले अपने प्रेमी के घर पहुंची और शादी करने पर अड़ गई। इसकी सूचना मिलते ही युवती के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। दोनों ही एक-दूसरे के साथ शादी करने पर अड़ गए। पुलिस ने किसी भी पक्ष की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। रविवार को दोनों पक्ष शादी को राजी हो गए।

chat bot
आपका साथी