पुलिस आई पुलिस की गिरफ्त में, सम्भल के विशेष जांच प्रकोष्ठ प्रभारी 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मुरादाबाद की एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस मुख्यालय से विशेष जांच प्रकोष्ठ के इंस्पेक्टर को चालीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 04:18 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 07:46 PM (IST)
पुलिस आई पुलिस की गिरफ्त में, सम्भल के विशेष जांच प्रकोष्ठ प्रभारी 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
पुलिस आई पुलिस की गिरफ्त में, सम्भल के विशेष जांच प्रकोष्ठ प्रभारी 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सम्भल, जेएनएन : मुरादाबाद की एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस मुख्यालय से विशेष जांच प्रकोष्ठ के इंस्पेक्टर को चालीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है। आनन-फानन में एंटी करप्शन टीम चन्दौसी कोतवाली पहुंची। बंद कमरे में इंस्पेक्टर व पीडि़त से पूछताछ चल रही है। आईपीसी के एक मुकदमे में नाम हटाने के लिए रिश्वत मांगी गई थी।

इंस्पेक्टर ने एक लाख लेने के बाद 40 हजार और मांग लिए

चन्दौसी तहसील क्षेत्र से जुड़े आईपीसी के एक मामले में मुकदमे से नाम हटाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर व विशेष जांच प्रकोष्ठ, सम्भल के प्रभारी सहदेव सिंह रिश्वत के मामले में फंस गए हैं। उन्होंने चन्दौसी निवासी पीडि़त से ना केवल एक लाख की डिमांड की बल्कि एक लाख लेने के बाद 40 हजार और मांग लिए। पीडि़त ने इसकी शिकायत मुरादाबाद में एंटी करप्शन कार्यालय में की।

एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर जिला पुलिस मुख्यालय से दबोचा

बुधवार को एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल बिछाया। चालीस हजार की नकदी के साथ विशेष जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी सहदेव सिंह को सम्भल जिला मुख्यालय के बहजोई स्थित ऑफिस से दबोच लिया। तत्काल ही उन्हें लेकर टीम चन्दौसी कोतवाली पहुंच गई। यहां बंद कमरे में उनसे पूछताछ जारी है। इसी दौरान टीम ने उस युवक को भी पूछताछ के लिए बुला लिया है। जिसकी शिकायत पर इतनी बड़ी कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी