पुलिस और खनन माफिया में फायरिंग, छह वाहन पकड़े

मसवासी क्षेत्र में अवैध खनन रोकने पर खुन्नस खाए खनन माफिया ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 01:32 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 01:32 PM (IST)
पुलिस और खनन माफिया में फायरिंग, छह वाहन पकड़े
पुलिस और खनन माफिया में फायरिंग, छह वाहन पकड़े

रामपुर, जेएनएन । शासन की सख्ती के बावजूद जिले में अवैध खनन का धंधा बंद नहीं हो पा पा रहा है। खनन माफिया के हौसले इन दिनों बुलंद हैं। मसवासी क्षेत्र में अवैध खनन रोकने पर खुन्नस खाए खनन माफिया ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इससे खनन माफिया को भागना पड़ा। पुलिस ने मौके से छह वाहनों को कब्जे में लिया है।

सात डनडप भी पकड़े

दूसरी ओर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने भी कोसी नदी से अवैध खनन करके ले जा रहे सात डनपल पकड़े हैं। जिले में कोसी नदी खनन माफिया के लिए कमाई का जरिया बनी हुई है। रात के अंधेरे में खनन माफिया कोसी नदी से रेत निकालते हैं, जिन्हें ट्रक, ट्रैक्टर ट्राली, डनपल आदि में भरकर ले जाया जाता है। दिन निकलने तक लाखों रुपये की रेत अवैध रूप से निकाल ली जाती है।

सुबह टीम ने की छापेमारी

शुक्रवार को सुबह पांच बजे स्वार तहसीलदार संजय सिंह और मसवासी चौकी पुलिस ने अवैध खनन की सूचना पर छापा मारा। हमतगंज से सीतारामपुर होकर खनन के ओवरलोड वाहन गुुजर रहे हैं। तहसीलदार ने चौकी पुलिस की मदद से अवैध खनन के दो डंपर, एक ट्रैक्टर और खनन माफिया की तीन कार को कब्जे में कर लिया। इस कार्रवाई से खनन माफिया ने फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए हमले से पहले तो पुलिस और अधिकारी घबरा गए, लेकिन बाद में पुलिस ने मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी फायरिंग के बाद खनन माफिया हो गए फरार

पुलिस की फायरिंग के सामने खनन माफिया ज्यादा देर टिक नहीं सके और फरार हो गए। मामले की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। उधर, सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने सुबह कोसी नदी से अवैध रूप से रेत निकालकर ले जा रहे सात डनपल पकड़ लिए। पुलिस को देख आरोपित फरार हो गए। रेत लदी डनपल पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। 

chat bot
आपका साथी