अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर अलर्ट रही पुलिस

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर जिले भर की पुलिस अलर्ट

By Edited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 05:02 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 09:02 PM (IST)
अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर अलर्ट रही पुलिस
अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर अलर्ट रही पुलिस

जागरण संवाददाता, रामपुर : अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर जिले भर की पुलिस अलर्ट रही। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम खुद भी सड़कों पर उतर आए और वाहनों की चे¨कग कराई। हालांकि इस दौरान कोई संदिग्ध नहीं मिला। बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन का आयोजन हुआ। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से लेकर कई बड़े नेता और संत वहां पहुंचे थे। इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया गया था। इसे लेकर जिले की पुलिस एक दिन पहले से सड़कों पर मुस्तैद रही। एसपी ने खुद कमान संभाली। मंगलवार रात को हाईवे पर वाहनों की चे¨कग कराई। बुधवार को भी जिले के सभी थानों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में वाहन चे¨कग की। पुलिस अधीक्षक ने रेलवे स्टेशन और रोडवेज पर खुद चे¨कग की। नगर व देहात क्षेत्र में पुलिस ने होटल, ढाबे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चे¨कग की गई। संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई। उनके बैग भी चेक किए गए। जिले की सीमाओं पर भी पुलिस सतर्क रही। बरेली और उत्तराखंड की सीमा पर पुलिस फोर्स ने बैरियर लगाकर चे¨कग की। सीमा से गुजरने वाले सभी वाहनों को चेक किया। वाहनों में सवार लोगों से पूछताछ के बाद ही जाने दिया।

chat bot
आपका साथी