पीएम आवास याेजना : शासन ने पीएम आवास को लेकर डीएम से रिपोर्ट मांगी, धांधली का है आरोप

नगर पंचायत पाकबड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई करोड़ों रुपये की धांधली के संबंध में एक प्रार्थना पत्र 15 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा था। प्रधानमंत्री के यहां से योगी सरकार से जानकारी मांगी गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 11:16 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 11:16 AM (IST)
पीएम आवास याेजना : शासन ने पीएम आवास को लेकर डीएम से रिपोर्ट मांगी, धांधली का है आरोप
नगर पंचायत पाकबड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई करोड़ों रुपये की धांधली।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। नगर पंचायत पाकबड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई करोड़ों रुपये की धांधली के संबंध में एक प्रार्थना पत्र 15 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा था। प्रधानमंत्री के यहां से योगी सरकार से जानकारी मांगी गई है। प्रदेश सरकार ने जिलाधिकारी से रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश दिए हैं।

आरटीआइ कार्यकर्ता फाजिल अंसारी ने बताया कि पाकबड़ा नगर पंचायत को 1516 पीएम आवास मिले थे। जिसमें प्रत्येक लाभार्थी से स्थानीय सभासदों ने मोटी रकम वसूल कर सभी प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को शिकार बनाया है और बहुत सारे लाभार्थी अभी ऐसे हैं, जिन्हें तीसरी किस्त का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। पीएमओ ने इस पूरे प्रकरण में संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जिलाधिकारी मुरादाबाद को अवगत कराया गया है और पूरे मामले की जांच कराकर रिपोर्ट भी मांगी गई है।

chat bot
आपका साथी