मुरादाबाद रेल मंडल में सस्ता हुआ प्लेटफार्म टिकट, जानिये अब रेलवे स्टेशन पर कितने का मिलेगा टिकट

Platform ticket cheaper in Moradabad Railway Division रेल प्रशासन ने मुरादाबाद रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट सस्ता कर दिया है। अभी तक प्लेटफार्म टिकट 30 रुपये का मिल रहा था। जो बुधवार से दस रुपये का मिला करेगा।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 11:32 AM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 11:32 AM (IST)
मुरादाबाद रेल मंडल में सस्ता हुआ प्लेटफार्म टिकट, जानिये अब रेलवे स्टेशन पर कितने का मिलेगा टिकट
अभी तक तीस रुपये में मिल रहा था प्लेटफार्म टिकट

मुरादाबाद, जेएनएन। Platform ticket cheaper in Moradabad Railway Division : रेल प्रशासन ने मुरादाबाद रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट सस्ता कर दिया है। अभी तक प्लेटफार्म टिकट 30 रुपये का मिल रहा था। जो बुधवार से दस रुपये का मिला करेगा। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद रेल प्रशासन नियमित स्पेशल ट्रेन का नंबर बदल कर नियमित ट्रेन बना दिया है और स्पेशल ट्रेनों का किराया 30 फीसद तक कम कर दिया है। कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद पहले तो प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी थी।

कुछ माह के बाद मुरादाबाद मंडल में जहां ट्रेनों का ठहराव था, उसी स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री करने का आदेश दिया गया था, जिसकी कीमत दस रुपये से बढ़ाकर तीस रुपये कर दी गई थी। उत्तर रेलवे मुख्यालय के आदेश के बाद मंडल रेल प्रशासन ने प्लेटफार्म टिकट कम करने का आदेश जारी किया है। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि बुधवार से मंडल के सभी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट पहले की तरह दस रुपये मिलेगा। रात में सिस्टम को अपडेट कर दिया जाएगा।

मुआवजा न मिलने पर काली पट्टी बांधी : मंगलवार को शिवसेना पदाधिकारियों ने कंपनी बाग स्थित गांधी मूर्ति के पास काली पट्टी बांधकर अनशन किया। वक्ताओंं ने कहा कि किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है। मांगों को पूरा नहीं किया गया तो सभी जगह प्रदर्शन किए जाएंगे। इसमें कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, अरुण ठाकुर, उमेश ठाकुर, बादाम सिंह, पंकज पाल, टिंकू सैनी, राहुल जैन, राहुल कुमार, सिब्बू पांडेय, सुरेश सैनी, दीपक सक्सेना, विकास आदि रहे।

मुरादाबाद जनपद मेंं दो जनवरी तक धारा 144 लागू : जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने जनपद में संचालित हो रही विभिन्न परीक्षाओं एवं आगामी पर्व गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस, क्रिसमस डे, नववर्ष एवं कोविड-19 के नियंत्रण के उद्देश्य से दो जनवरी तक 2022 तक निषेधाज्ञा लागू कर दी है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति उक्त निषेधाज्ञा की शर्तों का उल्लंघन करेगा तो विधि के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी