सेहत के लिए प्लास्टिक बेहद घातक

मुरादाबाद जेएनएन कुंदरकी नगर व ग्रामीण अंचलों में बुधवार को संचारी रोग व स्वच्छता के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:07 PM (IST)
सेहत के लिए प्लास्टिक बेहद घातक
सेहत के लिए प्लास्टिक बेहद घातक

मुरादाबाद, जेएनएन : कुंदरकी नगर व ग्रामीण अंचलों में बुधवार को संचारी रोग व स्वच्छता के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत मदन स्वरूप इंटर कालेज गाव हरियाना में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा विद्यालय के खेल मैदानों में पालीथिन तथा प्लास्टिक को एकत्र कर उसको नष्ट किया गया। शिक्षक योगेश कुमार दुबे ने स्वयं सेवकों को प्राकृतिक वातावरण व मानव को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। शिक्षक वीरपाल सिंह ने पालीथिन तथा प्लास्टिक से होने वाली हानियों व इनके बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। छात्र-छात्राओं ने खेल मैदान पर साफ सफाई की। इस मौके पर सविंद्र सिंह, सचिन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, दीपक जैन, राहुल सिंह, बागेश्वर सिंह, विनीत सिंह, अजय, इदरीश अहमद आदि शिक्षकों का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्यामवीर सिंह ने किया।

chat bot
आपका साथी