पौधे लगाकर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

लंबे लॉकडाउन ने पर्यावरण में बहुत सा संतुलन स्थापित किया है लेकिन यह संतुलन जारी रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 02:10 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 02:10 AM (IST)
पौधे लगाकर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
पौधे लगाकर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

मुरादाबाद : लंबे लॉकडाउन ने पर्यावरण में बहुत सा संतुलन स्थापित किया है लेकिन, इस संतुलन को बनाए रखने की जिम्मेदारी अब हमारी है। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शुक्रवार को तमाम संस्थाओं, कार्यालयों में पौधारोपण करके इस संतुलन को बनाए रखने का संकल्प लिया गया। कई जगहों पर लोगों ने शरीरिक दूरी बनाए रखते हुए पौधे लगाए तो कई जगह औषधीय पौधे लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया गया।

केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र की ओर से पौधारोपण किया गया। इस दौरान परिसर में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सतीश कुमार गुप्ता, निदेशक अमित जैन व समस्त स्टाफ मौजूद रहा। आर्यन्स इंटरनेशनल स्कूल में प्रधानाचार्य हेमंत कुमार झा ने पौधे लगाए। प्रेमनगर विकास समिति की ओर से कृपाल आश्रम में पांच औषधीय पौधे लगाए गए। इस दौरान संयोजक उदयराज सिंह, सचिव देवराज सिंह चौहान व अध्यक्ष डॉ. सतीश चौहान मौजूद रहे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज की ओर से प्रधानाचार्य प्रीतम सिंह व समस्त स्टाफ ने पौधारोपण किया।

विश्व पर्यावरण दिवस पर बिजली घर परिसर में रोपे पौधे

मुरादाबाद: विश्व पर्यावरण दिवस पर दिल्ली रोड स्थित 400 केवीए बिजली उपकेंद्र पर पौधे रोपे गए। विभाग की ओर से एक्सईएन यतेंद्र कुमार, ई.मुकेश कुमार, सुनील शर्मा, सिद्घार्थ राव आंनद, राहुल शर्मा सहित अन्य सहायक अभियंताओं ने परिसर में रुद्राक्ष, पलाश, अंजीर, अर्जुन, महुआ आदि प्रजाति के पौधे रोपे। लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों के बचाने का संकल्प लिया।

chat bot
आपका साथी