मुरादाबाद में आक्सीजन सिलिंडर वापस नहीं कर रहे लोग, और गहरा सकता है संकट

मोरा मिलक स्थित गोशाला से कोरोना महामारी में कोरोना संक्रमितों के तीमारदारों को आक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराए गए लेकिन एक-एक सप्ताह बीतने के बाद भी सिलिंडर वापस नहीं लौटाए गए हैं। जबकि यह सिलिंडर दूसरों के काम आ सकते हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 03:31 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 03:31 PM (IST)
मुरादाबाद में आक्सीजन सिलिंडर वापस नहीं कर रहे लोग, और गहरा सकता है संकट
एक टैंकर मुरादाबाद और एक टैंकर बरेली को मिलेगी।

मुरादाबाद। मोरा मिलक स्थित गोशाला से कोरोना महामारी में कोरोना संक्रमितों के तीमारदारों को आक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराए गए लेकिन, एक-एक सप्ताह बीतने के बाद भी सिलिंडर वापस नहीं लौटाए गए हैं। जबकि, यह सिलिंडर दूसरों के काम आ सकते हैं।

दीपक वार्ष्णेय ने बताया कि करीब 450 सिलिंडर लोगों के पास हैं, जिन्हें एक सप्ताह से भी अधिक हो गया है लेकिन, अभी तक उन्होंने सिलिंडर नहीं लौटाए हैं। उनका कहना है कि इस तरह से सिलिंडर की समस्या और गहरा जाएगी। सिक्योरिटी के रूप में 12000 रुपये जमा किए गए थे, जो सिलिंडर वापस कर रहे हैं, उनकी सिक्योरिटी वापस की जा रही है। दीपक वार्ष्णेय ने सिलिंडर वापस करने को अपील की है, जिससे दूसरे बीमार लोगों आक्सीजन सिलिंडर काम आ सकें।

chat bot
आपका साथी