टिकट के साथ कोरोना निगेटिव का प्रमाण पत्र लेने पुहंच रहे यात्री

महाराष्ट्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली गोवा गुजरता समेत अन्य राज्यों से महाराष्ट्र आने वाले व्यक्ति को 96 घंटेे पहले कोरोना की जांच रिपोर्ट व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना का निगेटिव प्रमाण पत्र लेकर आने का आदेश जारी किया है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 05:38 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 05:39 PM (IST)
टिकट के साथ कोरोना निगेटिव का प्रमाण पत्र लेने पुहंच रहे यात्री
सरकारी लैब से जांच रिपोर्ट आने में तीन दिन का समय लग जाता है।

मुरादाबाद, जेएनएन। महाराष्ट्र जाने वाले यात्री टिकट के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पहुंच रहे हैं और अधिकारियों से शीघ्र कोरोना निगेटिव होने का प्रमाण पत्र की मांग कर रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, गोवा, गुजरता समेत अन्य राज्यों से महाराष्ट्र आने वाले व्यक्ति को 96 घंटेे पहले कोरोना की जांच रिपोर्ट व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना का निगेटिव प्रमाण पत्र लेकर आने का आदेश जारी किया है। बिना रिपोर्ट के आने वाले यात्रियों को स्टेशन पर रोक लिया जाएगा और यात्री के खर्च पर कोरोना की जांच कराई जाएगी। कोरोना संक्रमित पाए जाने पर कोविड अस्पताल भेज दिया जाएगा, जिसका खर्च यात्री को उठाना पड़ेगा। मुरादाबाद से महाराष्ट्र के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है। इसलिए यहां के लोगों को दिल्ली से ट्रेन पकड़ना पड़ता है। दिल्ली से टिकट होने पर मुरादाबाद के लोगों को भी महाराष्ट्र में दिल्ली से आना माना जाता है। सरकारी लैब से जांच रिपोर्ट आने में तीन दिन का समय लग जाता है, इसलिए महाराष्ट्र जाने वाले प्राइवेट लैब से जांच कराते हैंं और जांच रिपोर्ट लेकर सीएमओ आफिस पहुंच जाते है। अधिकारियों को महाराष्ट्र जाने का रिजर्वेशन टिकट दिखाकर अनुरोध करतेे हैंं कि शीघ्र कोरोना निगेटिव होने का प्रमाण पत्र जारी कर देंं। प्रतिदिन 50 से 60 व्यक्ति कोरोना निगेटिव का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सीएमओ आफिस पहुंच रहे हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमसी गर्ग ने बताया कि महाराष्ट्र जाने वाले व्यक्ति कोरोना निगेटिव का प्रमाण पत्र लेने आ रहे हैं। अधिकारियों को आदेश दिया है कि जांच रिपोर्ट देख कर तत्काल प्रमाण पत्र जारी कर देंं।

chat bot
आपका साथी