Indian Railways : मुरादाबाद रेल मंडल के 80 फीसद स्टेशनों पर पैसेंजर ट्रेन के नहीं बिके टिकट

मुरादाबाद स्टेशन पर पहली पैसेंजर ट्रेन सुबह 925 पहुंची। वापसी में शाम को 635 बजे चलाई गई। सोमवार सुबह 425 बजे सहारनपुर से मुरादाबाद के लिए पैसेंजर ट्रेन चली। यह ट्रेन छोटे बड़े 32 स्टेशनों पर रुकी। इसमें पांच ही स्टेशनों पर 48 यात्रियों ने टिकट खरीदे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 04:10 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 04:10 PM (IST)
Indian Railways : मुरादाबाद रेल मंडल के 80 फीसद स्टेशनों पर पैसेंजर ट्रेन के नहीं बिके टिकट
स्टेशन पर 11 माह बाद पहुंची मेमू ट्रेन।

मुरादाबाद, जेएनएन। सोमवार से पैसेंजर ट्रेनें चलनी शुरू हो गईं। ट्रेन रुकने के बाद भी 80 फीसद स्टेशनों पर टिकट खरीदने के ल‍िए यात्री नहीं पहुंचे। मुरादाबाद स्टेशन पर पहली पैसेंजर ट्रेन सुबह 9:25 पहुंची। वापसी में शाम को 6:35 बजे चलाई गई। सोमवार सुबह 4:25 बजे सहारनपुर से मुरादाबाद के लिए पैसेंजर ट्रेन चली। यह ट्रेन छोटे बड़े 32 स्टेशनों पर रुकी। इसमें पांच ही स्टेशनों पर 48 यात्रियों ने टिकट खरीदे। यह ट्रेन सुबह 9:25 बजे मुरादाबाद के प्लेटफार्म संख्या चार पर आकर रुकी। इसमें से 30 यात्री मुरादाबाद उतरे, जबकि 18 यात्री बीच रास्ते में उतर गए। जिससे 1720 रुपये की टिकट की बिक्री हुई ।

मुरादाबाद से शाम 6.35 बजे सहारनपुर के लिए मेमू को वापस चलाया गया। मुरादाबाद स्टेशन पर चार बुकिंग काउंटर खोले गए थे। मुरादाबाद से 53 यात्रियों ने टिकट खरीदा। जिसमें आधे से अधिक यात्रियों ने मुरादाबाद से सहारनपुर तक टिकट लिया। तीन यात्रियों को छोड़ कर सभी यात्रियों ने नजीबाबाद व धामपुर के लिए टिकट लिए। दूसरी ट्रेन शाहजहांपुर से बालामऊ के बीच सुबह व शाम को चली। जिसमें तीन स्टेशनों पर 19 यात्रियों ने 570 रुपये के टिकट खरीदे। तीसरी ट्रेन दिल्ली से मुरादाबाद होकर बरेली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन सोमवार रात 11.42 बजे चली, जो मंगलवार सुबह 4.35 बजे मुरादाबाद पहुंची। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह ने बताया कि सोमवार को तीन पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। पैसेंजर ट्रेनों में पहले दिन यात्रियों की संख्या कम रही। सभी स्टेशनों पर जनरल टिकट काउंटर शुरू कर दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी