Parshwanath Rath Yatra : मुरादाबाद में श्री पार्श्वनाथ भगवान की रथयात्रा में उमड़े श्रद्धालु, रथ खींचने को लगी होड़

Parshwanath Rath Yatra रथयात्रा पंचायत भवन में पांडुक शिला पर अभिषेक व शांतिधारा के साथ पूरी हुई। अबकी बार कोरोना के कारण भीड़ से बचने को सुबह आठ बजे से रथयात्रा निकाली गई जबकि हर साल दोपहर एक बजे के बाद ही शोभायात्रा निकाली जाती थी

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 01:05 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 01:05 PM (IST)
Parshwanath Rath Yatra : मुरादाबाद में श्री पार्श्वनाथ भगवान की रथयात्रा में उमड़े श्रद्धालु, रथ खींचने को लगी होड़
कोविड-19 नियमों के तहत राष्ट्रीय प्रेम व अन्य देवी देवताओं की झांकियां नहीं थीं।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता।  Parshwanath Rath Yatra : शहर में बुधवार को भगवान पार्श्वनाथ की रथयात्रा निकाली गई। दो बैंडबाजे के साथ भगवान पार्श्वनाथ की रथयात्रा निकाली गई। बाजार में पुष्प वर्षा के साथ निकाली गई रथयात्रा में अबकी बार मुख्य झांकी भगवान पार्श्वनाथ की ही रही। कोविड-19 नियमों के तहत राष्ट्रीय प्रेम व अन्य देवी देवताओं की झांकियां नहीं थीं।

रथयात्रा का स्वरूप छोटा जरूर था लेकिन, उत्साह भरपूर था। दिगम्बर जैन समाज की ओर से बड़ा जैन मंदिर से रथयात्रा निकाली गई जो बर्तन बाजार, चौमुखा पुल, टाउनहाल, गंज बाजार, गंज गुरहट्टी, जेल रोड होते हुए कंपनी बाग पहुंची। यहां पर जैन समाज के अलावा अन्य लोग व जन प्रतिनिधि भी पहुंचे। रथयात्रा का श्वेताम्बर जैन समाज की ओर से स्वागत किया गया। इस बार झांकियां कम की गई हैं। इस साल मुख्य झांकी केवल भगवान पार्श्वनाथ की ही रही। अबकी बार प्रशासन ने कोरोना के बाद पहली बार रथयात्रा को स्वीकृति दी है। पंचायत भवन में पांडुक शिला पर अभिषेक व शांतिधारा के साथ पूरी हुई। अबकी बार कोरोना के कारण भीड़ से बचने को सुबह आठ बजे से रथयात्रा निकाली गई जबकि हर साल दोपहर एक बजे के बाद ही शोभायात्रा निकाली जाती थी। शहर के कोने-कोने से पार्श्वनाथ भगवान की रथयात्रा में लोग पहुंचे। इस मौके पर दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, मंत्री शिखा जैन, महिला जैन समाज की अध्यक्ष नीलम जैन, मंत्री शिखा जैन, नितिन जैन के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें :-

Rampur Station Yard Interlocking : आज से मुरादाबाद नहीं आएंगी 25 ट्रेनें, कई बदले मार्ग से चलेंगी, देखें सूची

Girl Indecent Picture : मुरादाबाद की युवती की तस्‍वीर को बना द‍िया अश्‍लील, इंटरनेट मीडिया में वायरल करने की धमकी

Abdullah Birth Certificate : सांसद आजम खां के खिलाफ जन्म प्रमाण पत्र मामले में अब 24 को होगी सुनवाई

Todays Horoscope 22 September 2021 : वृष राशि के लोग आज गुप्त स्रोतों से प्राप्त करेंगे धन, देखें आज का राश‍िफल

chat bot
आपका साथी