एनसीसी भर्ती के लिए छात्राओं की हुई परेड
एनसीसी भर्ती के लिए छात्राओं की हुई परेड
मुरादाबाद हिदू कालेज में बुधवार को नवीं यूपी गर्ल्स बटालियन में एनसीसी भर्ती हेतु शारीरिक परीक्षा हुई।
Publish Date:Thu, 29 Oct 2020 02:56 AM (IST) Author: Jagran
मुरादाबाद : हिदू कालेज में बुधवार को नवीं यूपी गर्ल्स बटालियन में एनसीसी भर्ती हेतु शारीरिक परीक्षा हुई। इसमें 68 छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें 200 मीटर की रनिग व अन्य शारीरिक परीक्षाओं के बाद 38 का चयन किया गया। एसोसिएट एनसीसी आफिसर कैप्टन डा. मीनू मेहरोत्रा ने बताया कि चयनित 38 छात्राओं के बीच लिखित परीक्षा आयोजित की गई, इसमें 21 छात्राओं की भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले 16 अक्टूबर को इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हुई थी, जिसमें 150 छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। अमित शर्मा, अनुष्का, महिमा और ऐश्वर्या मौजूद रहीं।