पुरस्कार को 11 पंचायतों के प्रधानों ने किया आवेदन

जेएनएन मुरादाबाद सरकार ग्राम पंचायतों में अच्छा काम करने वाले प्रधानों को सम्मानित करने के साथ अतिरिक्त धनराशि भी देती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 02:38 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 02:38 AM (IST)
पुरस्कार को 11 पंचायतों के प्रधानों ने किया आवेदन
पुरस्कार को 11 पंचायतों के प्रधानों ने किया आवेदन

जेएनएन, मुरादाबाद : सरकार ग्राम पंचायतों में अच्छा काम करने वाले प्रधानों को सम्मानित करने के साथ विकास के लिए अतिरिक्त धनराशि भी देती है। इस साल जिले की ग्यारह ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने पुरस्कार पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। आवेदन के लिए पोर्टल खुला है। बुधवार को पंचायती रात विभाग के प्रमुख सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए डीपीओ को पुरस्कार लेने के लिए आवेदन करने को प्रेरित करने को कहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों को पहले पुरस्कार मिल चुका है। उन्हें दोबारा नहीं मिलेगा। इसलिए नए आवेदक ही पुरस्कार के लिए आवेदन करें। शासन से मिलने वाले पुरस्कार मिलने वाली धनराशि

- नाना जी देशमुख पुरस्कार लगभग आठ लाख

- मुख्यमंत्री पुरस्कार चार से सात लाख

- पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार दो से छह लाख तक इन ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने किया है ऑनलाइन आवेदन

गांव ब्लाक

मंगावाला भगतपुर टांडा

ग्वारा शाहरहा बिलारी

हाथीपुर बहाउद्दीन बिलारी

छज्जूपुरा दोयम छजलैट

मेहंदरी सिकंदरपुर छजलैट

शाहपुर मुर्करमपुर छजलैट

लोधीपुर राजपूत मुरादाबाद

सिकंदरपुर मुरादाबाद

दलपतपुर मूंढापांडे

नरखेड़ा मूंढापांडे

बहादुर नगर, ठाकुरद्वारा

पिछली बार छजलैट ब्लाक की सरावा, बैरमपुर और ठाकुरद्वारा की किशनपुर गामड़ी ग्राम पंचायत को क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार मिला था। इस बार भी हमारी कोशिश यही है कि सारे पुरस्कार हमारी ग्राम पंचायतों को मिलें। इसलिए अच्छा काम कराने वाले प्रधानों से आवेदन करने को कहा गया है।

राजेश कुमार सिंह, डीपीआरओ

chat bot
आपका साथी