Panchayat elections 2021 : मुरादाबाद में ग्राम प्रधान पद के लिए 7656 दावेदारों ने खरीदा नामांकन पत्र

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदने के लिए ब्लाकों में लंबी कतारें लग रही हैं। जिले की 643 ग्राम पंचायतों के प्रधान पद के लिए अब तक 7656 लोग दावेदारी कर चुके हैं। सभी ने ब्लाकों से नामांकन पत्र खरीद लिए हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 11:53 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 11:53 AM (IST)
Panchayat elections 2021 : मुरादाबाद में ग्राम प्रधान पद के लिए 7656 दावेदारों ने खरीदा नामांकन पत्र
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 624 लोग नामांकन पत्र खरीद चुके हैं।

मुरादाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदने के लिए ब्लाकों में लंबी कतारें लग रही हैं। जिले की 643 ग्राम पंचायतों के प्रधान पद के लिए अब तक 7656 लोग दावेदारी कर चुुुुके हैं। सभी ने ब्लाकों से नामांकन पत्र खरीद लिए हैं। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 624 लोग नामांकन पत्र खरीद चुके हैं।

एडीएम प्रशासन के न्यायालय के बाहर नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रीति अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 972 पदों के लिए अब तक 5027 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। ग्राम प्रधान के लिए नामांकन खरीदने वालों की संख्या रोजाना तेजी से बढ़ रही है। ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए अब तक 6224 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है। 

यह भी पढ़ें :-

Night curfew in Moradabad : एक साल 17 दिन बाद फिर लगीं पाबंदियां, कोरोना संक्रम‍ितों की संख्‍या बढ़ती रही तो लग सकता है लॉकडाउन

उपभोक्‍ताओं के ल‍िए बीएसएनएल का एक और बड़ा प्‍लान, 449 रुपये में लीज‍िए 3300 जीबी डाटा, फ्री कॉल भी कर सकेंगे

Moradabad Coronavirus News : ज‍िले में डीएम समेत 113 कोरोना संक्रमित, संक्रमण से एक महिला की मौत

Night curfew in Moradabad : ज‍िले में नाइट कर्फ्यू लागू, अनावश्‍क बाहर घूमने वालों पर होगी कार्रवाई, ये सेवाएं रहेंगी जारी

Corona Vaccination in Moradabad : आज ज‍िले में चार हजार लोगों को लगाया जा रहा कोरोना से बचाव का टीका, लखनऊ रवाना हुई टीम

chat bot
आपका साथी