Panchayat Election 2021 : जिला पंचायत सदस्य के 39 पदों के लिए अब तक 624 दावेदार, द‍िलचस्‍प होगा मुकाबला, देखें कौन-कौन है मैदान में

जिला पंचायत के 39 पदों के लिए 624 दावेदारों ने पर्चे खरीद लिए हैं। इनमें तीन छह माननीयों के परिवार की बहू और बेटियां शामिल हैं। जिले के प्रथम नागरिक की कुर्सी महिला के लिए आरक्षित होने की वजह से माननीयों के परिवार की कई महिलाएं मैदान में हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 05:10 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 05:10 PM (IST)
Panchayat Election 2021 : जिला पंचायत सदस्य के 39 पदों के लिए अब तक 624 दावेदार, द‍िलचस्‍प होगा मुकाबला, देखें कौन-कौन है मैदान में
माननीयों के परिवार की बहू -बेटियां भी मैदान में।

मुरादाबाद, जेएनएन। जिला पंचायत के 39 पदों के लिए अब तक 624 दावेदारों ने पर्चे खरीद लिए हैं। इनमें माननीयों के परिवार की बहू और बेटियां शामिल हैं। जिले के प्रथम नागरिक की कुर्सी महिला के लिए आरक्षित होने की वजह से माननीयों के परिवार की कई महिलाएं मैदान में हैं।

भाजपा के पूर्व सांसद सर्वेश कुमार सिंह की पत्नी साधना सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है। सपा से विधायकों के परिवार की महिलाओं को दावेदार माना जा रहा है। लेकिन, एक ही वार्ड पर दोनों विधायकों की परिवार की महिलाओं की दावेदारी से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। एक-दूसरे की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कई तरह से रंग और खेल देखने को मिल रहे हैं। पूर्व सांसद की पत्नी के अलावा भाजपा के समर्थन से जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंची मिथिलेश रानी की देवरानी कुसुम रानी ने वार्ड 14 से दावेदारी ठोक दी है। कुसुम मिथिलेश रानी के देवर वन विभाग में तैनात राजवीर सिंह की पत्नी हैं। जिला पंचायत के वार्ड 23 से कुंदरकी के सपा विधायक की पुत्रवधू सबा परवीन के प्रचार में उनके परिवार की पूरी टीम लगी है। इतना ही नहीं विधायक ने अपने बड़े बेटे की पत्नी को वार्ड-18 से चुनाव लड़ाने का एलान कर दिया है। जिले के दो वार्डों पर उनकी पुत्रवधू चुनाव मैदान में आ सकती हैं। बिलारी विधायक फहीम इरफान भी अपनी भाभी शबनम जहां के चुनाव प्रचार में दिनरात लगे हुए हैं। रूठे रिश्तेदारों को मनाकर अपने साथ जोड़ने में लगे हुए हैं। पूर्व विधायक चौधरी मुहम्मद उल्ला के भाई चौधरी फिजाउल्ला खां जिले के प्रथम नागरिक की कुर्सी पर आसीन रह चुके हैं। इसलिए जिला पंचायत के हर दांव पेंच को जानते हैं। उनकी बेटी भी मुमताज चौधरी वार्ड नौ से चुनाव मैदान में है। मुमताज भी जिला पंचायत अध्यक्ष की दावेदार हो सकती हैं। जिन वार्डों से माननीयों के परिवार की महिलाएं चुनाव मैदान में हैं, वहां मुकाबला आसान नहीं है। दूसरे प्रत्याशी भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं। ऐसे में माननीयों के परिवार की बहू-बेटियों की हार जीत से पार्टी उनके सियासी कद का भी अंदाजा लगाएगी। 

वार्ड पांच से सबसे अधिक दावेदार

जिला पंचायत के वार्ड पांच से सबसे अधिक 32 दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदा है। वार्ड 35 से 31, वार्ड एक और दो से 19, 19, वार्ड तीन से 20, वार्ड चार से 14, वार्ड छह से 19, वार्ड सात से आठ, वार्ड आठ से 27, वार्ड नौ से 06, वार्ड 10 से 14, वार्ड 11 से 15, वार्ड 12 से 10, वार्ड 13 से 17, वार्ड 14 से 13, वार्ड 15 से 17, वार्ड 16 से 21, वार्ड 17 से 16, वार्ड 18 से 15, वार्ड 19 से 20, वार्ड 20 से 10, वार्ड 21 से 19, वार्ड 22 से 20, वार्ड 23 और 24 से 16-16, वार्ड 25 से सात, वार्ड 26 से चार, वार्ड 27 से 17, वार्ड 28 से 16, वार्ड 29 से 11, वार्ड 30 से 17, वार्ड 31 से 11, वार्ड 32 से 12, वार्ड 33 से 21, वार्ड 34 से 21, वार्ड 35 से 31,वार्ड 36 से 20, वार्ड 37 से 10 वार्ड 38 से 9 और वार्ड 39 से 14 लोगों ने अब तक दावेदार कर दी है।

प्रधानी के लिए 7349 दावेदार

जिले के सभी आठों ब्लाकों में नामांकन पत्र खरीदने के लिए भीड़ लगी रही। जिले के 643 प्रधान पद के लिए अब तक 7349 दावेदारों ने पर्चे खरीदे हैं।

​​​​​यह भी पढ़ें :-

COVID-19 in UP: मुरादाबाद में सड़क पर उतरे 'यमराज', लोगों से मास्क लगाने और फिजिकल डिस्टेंसिंग की अपील

Moradabad Coronavirus News : ज‍िले में बढ़ रहे कोरोना मरीज, कंट्रोल रूम में भी बढ़ाई गई सक्रियता, इन नंबरों पर ले सकेंगे जानकारी

Indian Railways : अब बिना शोर के ब्रिज के ऊपर से दौड़ती चली जाएंगी ट्रेनें, मुरादाबाद रेल मंडल में 63 ब्रिज क‍िए जाएंगे अपडेट

Moradabad Coronavirus News : मुरादाबाद में भी जल्‍द लग सकता है नाइट कर्फ्यू, फैसला लेने के ल‍िए आज बुलाई गई है बैठक

Moradabad Coronavirus News : ज‍िले में बढ़ रहे कोरोना मरीज, कंट्रोल रूम में भी बढ़ाई गई सक्रियता, इन नंबरों पर ले सकेंगे जानकारी 

chat bot
आपका साथी