Panchayat Election 2021 : सुर्खियों में मंडी धनौरा का वार्ड छह, ट‍िकट कटने पर बगावत शुरू, निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में मैदान में उतरे

Amroha Mandi Dhanaura District Panchayat Member Ticket Rebellion जिला पंचायत की वार्ड संख्या छह से सपा का टिकट नहीं मिलने पर निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य पति ने निर्दलीय रूप से अपना नामांकन कराया है। बता दें कि अलाउद्दीन सैफी वार्ड संख्या छह से टिकट मांग रहे थे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 10:26 AM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 10:26 AM (IST)
Panchayat Election 2021 : सुर्खियों में मंडी धनौरा का वार्ड छह, ट‍िकट कटने पर बगावत शुरू, निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में मैदान में उतरे
टिकट कटने से बगावत शुरू, पार्टी उम्मीदवार के सामने ही उतरे।

मुरादाबाद, जेएनएन। Amroha Mandi Dhanaura District Panchayat Member Ticket Rebellion : अमरोहा के मंडी धनौरा में जिला पंचायत की वार्ड संख्या छह से सपा का टिकट नहीं मिलने पर निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य पति ने निर्दलीय रूप से अपना नामांकन कराया है। बता दें कि अलाउद्दीन सैफी वार्ड संख्या छह से टिकट मांग रहे थे। जबकि उन्हें बिना आवेदन के ही सपा ने वार्ड संख्या 11 से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया था।

जिला पंचायत का वार्ड संख्या छह इन दिनों खासा सुर्खियों में है। इस वार्ड से सपा नेता अलाउद्दीन सैफी की पत्नी निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं। वर्तमान में अलाउद्दीन सैफी खुद इस वार्ड से अपनी दावेदारी कर रहे थे। इस संबंध में उन्होंने पार्टी से आवेदन भी किया था। मगर सपा द्वारा जारी सूची में नवाजिश अली को वार्ड संख्या छह से सपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर द‍िया गया। जबकि अलाउद्दीन सैफी को वार्ड संख्या 11 से प्रत्याशी बनाया गया है। जिससे खफा होकर अलाउद्दीन सैफी ने वार्ड संख्या छह से अपना पर्चा दाखिल किया है। उनका कहना है कि उन्होंने वार्ड संख्या छह से आवेदन किया था। जबकि उन्हें पार्टी ने बिना आवेदन किए ही वार्ड संख्या 11 से टिकट दे दिया। उधर, भाजपा नेता विजयपाल सैनी ने वार्ड संख्या 7 से उन्हें प्रत्याशी घोषित नहीं किए जाने पर निर्दलीय रूप में अपना पर्चा दाखिल किया है। जिसके बाद इन दोनों वार्डों में चुनाव और भी रोचक हो गया है।

आकिब ने पूर्व मंत्री के साले के सामने ठोकी ताल

हसनपुर में पिछले पंचायत चुनाव में सपा के टिकट पर जिला पंचायत सदस्य बने आकिब चौधरी ने टिकट न मिलने पर बगावती तेवर दिखाते हुए वार्ड 21 से पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर के साले नदीम चौधरी के खिलाफ ताल ठोक दी है। आकिब चौधरी पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर के करीबी रहे हैं। वह खुद जिला पंचायत के वार्ड 18 से सदस्य रहे हैं और उनकी पत्नी सुबूर चौधरी उप चुनाव में जिला पंचायत के वार्ड 26 से जीती थीं। सैदनगली के नगर पंचायत घोषित होने के बाद हुए परिसीमन में वार्ड 18 खत्म करके इस वार्ड के ढक्का व हरियाना गांव वार्ड 21 में शामिल हो गए हैं। वार्ड 21 वाले क्षेत्र से पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर के साले नदीम चौधरी की पत्नी हुस्ना नदीम जिला पंचायत सदस्य थी। वार्ड 21 से आकिब व नदीम टिकट मांग रहे थे। लेकिन, पार्टी हाईकमान द्वारा जारी सूची में वार्ड 21 से नदीम चौधरी को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया गया है। आकिब चौधरी ने भी इसी वार्ड से ताल ठोकते हुए बुधवार को अमरोहा पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।

यह भी पढ़ें :-

प्रधान पद का प्रत्‍याशी बोला-मैंने पुलिस को घूस दे दी है, हमारे अलावा अन्‍य क‍िसी के नहीं पड़ेंगे फर्जी वोट, वीडियो वायरल होने पर मुकदमा

मास्‍क न पहनने वालों को सबक स‍िखाने की तैयारी, अधिकार‍ियों को म‍िला लक्ष्‍य, रोजाना काटे जाएंगे चालान

पीएम मोदी से सवाल पूछने वाली मुरादाबाद की अमृता जैन चलाती हैं इंग्लिश टूल बॉक्स कार्यक्रम, बच्‍चों को अंग्रेजी में बनाती हैं दक्ष

Panchayat Election 2021 : ज‍िले में पांच मई तक बढ़ाई गई धारा 144, कार्यक्रमों के आयोजन के ल‍िए लेनी होगी अनुमत‍ि

Moradabad Today Horoscope : प्रेम संबंधों में आएगा सुधार, रद होगी लंबी यात्रा, जान‍िए क्‍या कहते हैं आपके स‍ितारे

chat bot
आपका साथी