Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद में पंचायत चुनाव लड़ रहे पदाध‍िकार‍ियों का समर्थन नहीं करेगी व‍िह‍िप, ल‍िया गया न‍िर्णय

विश्व हिंदू परिषद मेरठ प्रांत की बैठक हुई। बैठक में क्षेत्र संगठन मंत्री मनोज वर्मा मुख्य वक्ता रहे। इस दौरान आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई। इसके अलावा पंचायत चुनाव में दावेदारी कर रहे संगठन के क‍िसी भी पदाधिकारी का समर्थन न करने का फैसला ल‍िया गया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 01:11 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 01:11 PM (IST)
Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद में पंचायत चुनाव लड़ रहे पदाध‍िकार‍ियों का समर्थन नहीं करेगी व‍िह‍िप, ल‍िया गया न‍िर्णय
चुनाव लड़ रहे पदाधिकारियों का समर्थन नहीं करेगा विहिप।

मुरादाबाद। विश्व हिंदू परिषद मेरठ प्रांत की बैठक हुई। बैठक में क्षेत्र संगठन मंत्री मनोज वर्मा मुख्य वक्ता रहे। इस दौरान आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई। इसके अलावा पंचायत चुनाव में दावेदारी कर रहे संगठन के क‍िसी भी पदाधिकारी का समर्थन न करने का फैसला ल‍िया गया।

रामोत्सव, परिषद, बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी के प्रशिक्षण वर्गों पर चर्चा व संगठन विस्तार पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। तय हुआ क‍ि यदि कोई विहिप, बजरंग दल का दायित्वान पदाधिकारी या उनकी पत्नी वर्तमान में चल रहे पंचायत चुनाव में लड़ रहा होगा तो स्वतः ही वह दायित्व मुक्त हो गया है, क्योंकि विश्व हिंदू परिषद एक गैर राजनीतिक संगठन है, जिससे जुड़ा हुआ कार्यकर्ता किसी भी प्रकार के चुनाव में नहीं उतर सकता है। बैठक की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष अमन सिंह ने की तथा संचालन प्रांत मंत्री राजकमल ने किया। प्रांत संगठन मंत्री नागेंद्र, सह प्रांत मंत्री राजकुमार, डूंगर, यशपाल सिंह, जितेन्द्र चौधरी, बजरंग दल प्रांत संयोजक विकास त्यागी, नवदीप उपस्थित रहे। 

chat bot
आपका साथी