Panchayat Election 2021 : चुनाव ड्यूटी कटवाने के ल‍िए बना रहे थे बीमारी का बहाना, जांच हुई तो 11 कर्मचार‍ियों की खुल गई पोल

पंचायत चुनाव में ड्यूटी कटवाने के लिए कर्मचारी बीमारी का बहाना बना रहे हैं। हालांक‍ि इसके बावजूद प्रशासन सख्‍ती बरत रहा है। बीमारी का बहाना बनाने वाले रामपुर के 11 कर्मचारी जांच में फ‍िट पाए गए। मेडिकल बोर्ड द्वारा जांच में कर्मचारी पूरी तरह फिट निकले।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 01:55 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 01:55 PM (IST)
Panchayat Election 2021 : चुनाव ड्यूटी कटवाने के ल‍िए बना रहे थे बीमारी का बहाना, जांच हुई तो 11 कर्मचार‍ियों की खुल गई पोल
मेडिकल बोर्ड द्वारा जांच में कर्मचारी पूरी तरह फिट निकले।

मुरादाबाद। पंचायत चुनाव में ड्यूटी कटवाने के लिए कर्मचारी बीमारी का बहाना बना रहे हैं। हालांक‍ि इसके बावजूद प्रशासन सख्‍ती बरत रहा है। बीमारी का बहाना बनाने वाले रामपुर के 11 कर्मचारी जांच में फ‍िट पाए गए। मेडिकल बोर्ड द्वारा जांच में कर्मचारी पूरी तरह स्‍वस्‍थ निकले।

चुनाव के दौरान ड्यूटी से बचने के लिए अक्सर कर्मचारी बीमारी का बहाना बनाते हैं। लेकिन, इस बार उनका बहाना नहीं चल पा रहा है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने चुनाव ड्यूटी से बचने वाले ऐसे कर्मचारियों के लिए मेडिकल बोर्ड गठित कर दिया है। इसमें चिकित्सक भी शामिल हैं। बीमारी का बहाना बनाकर चुनाव ड्यूटी कटवाने वाले प्रार्थना पत्रों की मेडिकल बोर्ड द्वारा जांच की जा रही है। बोर्ड के समक्ष 45 प्रार्थना पत्र आए थे, जिसमें जांच में 11 पूरी तरह फिट निकले।

यह भी पढ़ें :-

पुलिस कर्मी भी साइबर ठगों के न‍िशाने पर, अमरोहा में र‍िटायर पुलिस कर्मी के खाते से 15 लाख रुपये न‍िकाले

मुरादाबाद रेलवे स्‍टेशन पर तमंचे के साथ घूम रहा था युवक, पकड़े जाने पर बोला-मैं शौक के ल‍िए हथ‍ियार रखता हूं

उपभोक्‍ताओं के ल‍िए बीएसएनएल का एक और बड़ा प्‍लान, 449 रुपये में लीज‍िए 3300 जीबी डाटा, फ्री कॉल भी कर सकेंगे

Moradabad Coronavirus News : ज‍िले में डीएम समेत 113 कोरोना संक्रमित, संक्रमण से एक महिला की मौत

Night curfew in Moradabad : ज‍िले में नाइट कर्फ्यू लागू, अनावश्‍क बाहर घूमने वालों पर होगी कार्रवाई, ये सेवाएं रहेंगी जारी

chat bot
आपका साथी