Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद में मतदाताओं को लुभाने के ल‍िए बांटी जा रही म‍िठाई, भोजपुर में पुलिस ने म‍िठाई के 300 ड‍िब्‍बे क‍िए बरामद

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में ग्राम प्रधान पद का दावेदार वोटरों को लुभाने के लिए 300 डिब्बा मिठाई वैन में रखकर बांटने के लिए ले जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 03:15 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 03:15 PM (IST)
Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद में मतदाताओं को लुभाने के ल‍िए बांटी जा रही म‍िठाई, भोजपुर में पुलिस ने म‍िठाई के 300 ड‍िब्‍बे क‍िए बरामद
मामले में मुकदमा दर्ज कर ल‍िया गया है।

मुरादाबाद, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में ग्राम प्रधान पद की दावेदार का पत‍ि वोटरों को लुभाने के लिए 300 डिब्बा मिठाई वैन में रखकर बांटने के लिए ले जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने म‍िठाई के ड‍िब्‍बों के साथ दावेदार के पति मोहम्मद नबी को  हिरासत में ले ल‍िया। मामले में मुकदमा दर्ज कर ल‍िया गया है। 

शुक्रवार की देर रात करीब 10:00 बजे मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम बजिदपुर तिगरी में ग्राम प्रधान पद की दावेदार मेजहबी के पति मोहम्मद नबी गांव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर वोटरों को लुभाने के लिए 300 डिब्बे मिठाई के ड‍िब्‍बे बांटने की फिराक में था। मुखबिर ने भोजपुर के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को सूचना दी। थानाध्यक्ष ने आनन-फानन में एक टीम का गठन कर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह, उपनिरीक्षक अफजाल अहमद, कांस्टेबल बाबर हुसैन, कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह को मौके पर भेज दिया। जैसे ही वह वोटरों को म‍िठाई बांटने निकला तो रास्ते में ही पुलिस ने तीन सौ डिब्बे मिठाई के जब्‍त कर लिए और मोहम्मद नबी को थाने ले आई। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। उसके साथ भागने में सफल रहे। मामले में उप निरीक्षक अफजाल अहमद का कहना है कि आरोप‍ित गांव में वोटरों को लुभाने के लिए मिठाई का वितरण करने के लिए जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर मौके से मिठाई के डिब्बे सहित उसे पकड़ ल‍िया गया। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें :-

Night curfew in Moradabad : रेलवे यात्र‍ियों को परेशान होने की जरूरत नहीं, कंफर्म टिकट ही होगा नाइट कर्फ्यू पास

मुरादाबाद में 17 अप्रैल तक नहीं खुलेंगे श‍िक्षण संस्‍था, बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण डीएम ने द‍िए न‍िर्देश

पुलिस कर्मी भी साइबर ठगों के न‍िशाने पर, अमरोहा में र‍िटायर पुलिस कर्मी के खाते से 15 लाख रुपये न‍िकाले

मुरादाबाद रेलवे स्‍टेशन पर तमंचे के साथ घूम रहा था युवक, पकड़े जाने पर बोला-मैं शौक के ल‍िए हथ‍ियार रखता हूं

उपभोक्‍ताओं के ल‍िए बीएसएनएल का एक और बड़ा प्‍लान, 449 रुपये में लीज‍िए 3300 जीबी डाटा, फ्री कॉल भी कर सकेंगे

chat bot
आपका साथी