Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद में दूसरे जिलों से मंगवाई गईं एक हजार मतपेटियां

प्रशासन ने बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर से एक हजार मतपेटियां मंगाई हैं। त्रिस्तरीय पंचायत के लिए मतपेटियां जिले में कम हो रही थीं। इसकी वजह से दूसरे जिलों से मतपेटियां मंगाई गई हैं। 600 मतपेटियां गौतमबुद्ध नगर और 400 बुलंदशहर के मंगाई गई हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 05:31 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 05:31 PM (IST)
Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद में दूसरे जिलों से मंगवाई गईं एक हजार मतपेटियां
मतपेटियों को साफ-सफाई और मरम्मत कराकर स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है।

मुरादाबाद। प्रशासन ने बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर से एक हजार मतपेटियां मंगाई हैं। त्रिस्तरीय पंचायत के लिए मतपेटियां जिले में कम हो रही थीं। इसकी वजह से दूसरे जिलों से मतपेटियां मंगाई गई हैं।

यहां पहले से मौजूद मतपेटियों को साफ-सफाई और मरम्मत कराकर स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है। पहले हर मतदेय स्थल को एक मतपेटी दी जानी है। सहायक निर्वाचन अधिकारी बालकिशन ने बताया कि 600 मतपेटियां गौतमबुद्ध नगर और 400 बुलंदशहर के मंगाई गई हैं।

यह भी पढ़ें :-

Accident : स‍िलेंडर में लीकेज से चाय के खोखे में लगी आग, ज‍िंंदा जल गया दुकानदार

Panchayat Election 2021 : सीट आरक्ष‍ित हुई तो बेटे के ल‍िए तलाशने लगे बहू, नहीं म‍िली तो खुद प‍िछड़ी जात‍ि की मह‍िला से कर ल‍िया न‍िकाह

MJP Ruhelkhand University : सीट लॉक कराने से वंच‍ित रह गए स्नातक और परास्नातक के पंजीकृत छात्रों को एक और मौका, जल्‍द उठाएं लाभ

Moradabad Coronavirus News : टीबी और अस्‍थमा के मरीज बरतें सावधानी, संक्रम‍ित होने पर बढ़ेगी परेशानी, इस तरह करें बचाव

Panchayat Election 2021 : खानदान और जाति के फेर में फंसे हैं मुरादाबाद के मतदाता, व‍िकास नहीं है मुद्दा

chat bot
आपका साथी