Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद में निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं के लिए हर ब्लाक को मिलेंगे डेढ़ लाख रुपये

पंचायत चुनाव की व्यवस्था में नामांकन मतगणना और अन्य निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं के लिए डेढ़ लाख रुपये की धनराशि मिलनी है। ब्लाकों को धनराशि मिलते ही बेरिकेडिंग का काम शुरू होगा। इसके अलावा अन्‍य भी इंतजाम क‍िए जाने हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 08:58 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 08:58 AM (IST)
Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद में निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं के लिए हर ब्लाक को मिलेंगे डेढ़ लाख रुपये
हैंड ग्लब्ज और मास्क पहनकर ही मतदान के दिन कर्मचारी मौजूद रहेगा।

मुरादाबाद, जेएनएन। पंचायत चुनाव की व्यवस्था में नामांकन, मतगणना और अन्य निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं के लिए डेढ़ लाख रुपये की धनराशि मिलनी है। ब्लाकों को धनराशि मिलते ही बेरिकेडिंग का काम शुरू होगा। इसी तरह जिला पंचायत के नामांकन, संपूर्ण प्रशिक्षण वाहन व्यवस्था, किट व्यवस्था और मतपत्र व्यवस्था आदि के लिए तीन लाख 40 हजार सभी विकास खंडों को मिलने हैं। इतनी कम धनराशि में ब्लाकों में व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा है।

मतदान और मतगणना के लिए व्यवस्थाएं अभी से होने लगी हैं। सबसे पहले ब्लाकों से पोलिंग पार्टिंयां को भेजे जाने के इंतजाम किए जा रहे हैं। हर विकास खंड को डेढ़ लाख रुपये मतदान से लेकर मतगणना तक के लिए दिए जा रहे हैं। इनमें फर्नीचर, टेंट, बिजली, ध्वनि विस्तारक और जनरेटर की व्यवस्था होनी है। जिला पंचायत के नामांकन से लेकर इन्हीं व्यवस्थाओं के लिए तीन लाख चालीस हजार रुपये की धनराशि दी गई है। मतदान स्थल पर एक बोतल हैंड सैनेटाइजर रहेगा, साबुन, लिक्विड की बोतल रहेगी। हैंड ग्लब्ज और मास्क पहनकर ही मतदान के दिन कर्मचारी मौजूद रहेगा।

यह भी पढ़ें :-

उपभोक्‍ताओं के ल‍िए बीएसएनएल का एक और बड़ा प्‍लान, 449 रुपये में लीज‍िए 3300 जीबी डाटा, फ्री कॉल भी कर सकेंगे

Moradabad Coronavirus News : ज‍िले में डीएम समेत 113 कोरोना संक्रमित, संक्रमण से एक महिला की मौत

Night curfew in Moradabad : ज‍िले में नाइट कर्फ्यू लागू, अनावश्‍क बाहर घूमने वालों पर होगी कार्रवाई, ये सेवाएं रहेंगी जारी

Moradabad Coronavirus News : टीका लगने के बाद भी स्वास्थ्य कर्मचारी हो गया कोरोना संक्रमित, प‍िछले साल भी हुआ था बीमार

COVID-19 in UP: मुरादाबाद में सड़क पर उतरे 'यमराज', लोगों से मास्क लगाने और फिजिकल डिस्टेंसिंग की अपील

Moradabad Today Horoscope : इन राश‍ियों के लोगों को आज रहना होगा सावधान, आ सकती है परेशानी, जान‍िए क्‍या कहते हैं आपके स‍ितारे

chat bot
आपका साथी