Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद में बोले जिला प्रभारी, पंचायत चुनाव में जुट जाएं कार्यकर्ता

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर बैठक हुई। इसमें मुरादाबाद जिला प्रभारी बनाए गए सुरेंद्र नागर मुख्य अतिथि रहे। प्रभारी के तौर पर पहली बार मुरादाबाद आने पर उनका स्वागत किया गया। उन्‍होंने पंचायत चुनाव में जुटने की अपील की।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 04:36 PM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 04:36 PM (IST)
Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद में बोले जिला प्रभारी, पंचायत चुनाव में जुट जाएं कार्यकर्ता
प्रभारी के तौर पर पहली बार मुरादाबाद आने पर उनका स्वागत किया गया।

मुरादाबाद, जेएनएन। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर बैठक हुई। इसमें मुरादाबाद जिला प्रभारी बनाए गए सुरेंद्र नागर मुख्य अतिथि रहे। प्रभारी के तौर पर पहली बार मुरादाबाद आने पर उनका स्वागत किया गया।

इस दौरान ज‍िला प्रभारी ने कहा क‍ि जिस काम के लिए पार्टी हाईकमान ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है, वह कार्यकर्ताओं के सहयोग के बिना पूरा नहीं हो सकता। सभी कार्यकर्ता पंचायत चुनावों में मजबूती से जुट जाएं और पार्टी को प्रखंड जीत दिलाने का काम करें। जिला प्रभारी सुरेंद्र नागर ने जिला कार्यकारिणी के सभी मंडल अध्यक्षों और प्रभारियों को कार्य योजना के बारे में जानकारी दी। मुख्य रूप से उपस्थित क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह, राकेश सिंह, सुरेश सैनी, अरुण पंडित, आदेश चौधरी, बाबूराम लोधी, ओमपाल सैनी, बाले चरण बाल्मीकि, अभिषेक सिंह निशू, मुकुल पांडे आदि मौजूद रहे।

जिला प्रभारी को करना पड़ा जिलाध्यक्ष का इंतजार

भाजपा की ओर से जिला प्रभारी बनाए गए सुरेंद्र नागर को उनके प्रोटोकाल के अनुसार सम्मान नहीं मिला। वे सीधे जिला कार्यालय पहुंच गए, वहीं उनका स्वागत हुआ। जब वे कार्यालय पहुंचे, उस समय गिने चुने पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। मीटिंग शुरू करने के लिए जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह का इंतजार करना पड़ा। जिलाध्यक्ष उनके पहुंचने के काफी देर बाद कार्यालय पहुंचे। उनके बैठक में 16 मंडल अध्यक्षों में से सिर्फ सात ही मीटिंग में पहुंचे। दीप प्रज्‍ज्‍वलन तक नहीं हुआ।  

chat bot
आपका साथी