Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद में इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय हो रहे प्रधानी के दावेदार

Panchayat elections in Moradabad इस समय गांवों में पंचायत चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। रोजाना चौपाल पर स‍ियासी समीकरणों पर चर्चा होने लगी है। वहीं दावेदार ग्रुप बनाकर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 06:12 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 06:12 AM (IST)
Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद में इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय हो रहे प्रधानी के दावेदार
दावेदार व उनके समर्थक इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय होने लगे हैं।

मुरादाबाद, जेएनएन। Panchayat elections in Moradabad। पंचायत चुनाव के दावेदार और उनके समर्थक इंटरनेट मीडिया का सहारा ले रहे हैं। वे खुद को विकास पुरुष बताकर मतदाताओें से किसी अन्य के झांसे में न आने की अपील कर रहे हैं। कई दावेदार इंटरनेट मीडिया पर ग्रुप बनाकर मतदाताओं से जुड़ने के प्रयास कर रहे हैं।

ग्राम पंचायतों के चुनाव की आहट होते ही संभावित दावेदार व उनके समर्थक इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय होने लगे हैं। सभी दावेदार लगातार इंटरनेट मीडिया पर लोगों से संपर्क करने में लगे हुए है। सभी खुद को सबसे बेहतर बताने की कोशिश कर रहे हैं। दावेदारों के समर्थक इंटरनेट मीडिया पर ग्रुप बनाकर मतदाताओं को लुभाने में लगे है। कई जगह दावेदार प्रधान को चुनते समय उसके समर्थकों के चरित्र पर भी नजर रखने की अपील कर रहे हैं। यही नहीं कई संभावित दावेदार इंटरनेट मीडिया पर इस बार ईमानदार प्रधान चुनने के मैसेज डालकर प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेजों में संभावित दावेदारों द्वारा लिखा जा रहा है कि इस बार गलती न करें बल्कि इस बार अच्छा व ईमानदार और पढ़ा-लिखा प्रधान चुनेंं।

गांवों में अलाव के साथ लग रहींं चौपालेंं

ठंड के मौसम में इन दिनों गांवों में अलाव जलाकर चार लोग सियासी चौपालें लगा रहे हैं। उनके बीच संभावित दावेदार भी उसी आग का सहारा लेकर पहुंच जा रहे हैं। मतदाताओं के बीच मैदान में उतरने व सहयोग पाने की अपील कर रहे हैं। इन दिनों जनपद के गांवों में अलाव के साथ ज्यादातर पंचायत चुनाव को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। 

chat bot
आपका साथी