Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद में बसपा ने पूर्व विधायक के भाई का टिकट कैंस‍िल क‍िया, सियासी उठा-पटक जारी

Panchayat Election 2021 पंचायत चुनाव को लेकर अभी भी सियासी उठा-पटक चल रही है। बहुजन समाज पार्टी हाई कमान से फोन आने पर जिला संगठन में खलबली मच गई। पूर्व विधायक के भाई सदाकत अली का टिकट काट दिया गया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:49 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:49 AM (IST)
Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद में बसपा ने पूर्व विधायक के भाई का टिकट कैंस‍िल क‍िया, सियासी उठा-पटक जारी
पार्टी हाईकमान के निर्देश से मची जिला संगठन में खलबली।

मुरादाबाद, जेएनएन। पंचायत चुनाव को लेकर अभी भी सियासी उठा-पटक चल रही है। बहुजन समाज पार्टी हाई कमान से फोन आने पर जिला संगठन में खलबली मच गई। पूर्व विधायक के भाई सदाकत अली का टिकट काट दिया गया। जिला संगठन का दावा ये है कि सदाकत ने अपने बड़े भाई पूर्व विधायक का फोटो फ्लैक्सी में लगा लिया था। इसकी शिकायत हाईकमान से हुई तो फौरन ही टिकट बदल दिया गया।

पंचायत चुनाव का नामांकन समाप्त हो चुका है। सियासी लोग अपनी-अपनी गोटियां फिट कराने में कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी ने भी पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को समर्थन दिया है। इसको लेकर गांव स्तर पर सियासत उच्च स्तर की शुरू हो चुकी है। नया-पुराना बहीखाता खोला जा रहा है। वार्ड 34 से बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व विधायक के भाई सदाकत अली को अपना समर्थन दिया था। गुरुवार को इस बात को लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने विरोध जता दिया। बात इतनी बिगड़ी की हाईकमान तक मामला पहुंच गया। वहां से तत्काल प्रत्याशी बदलने का निर्देश जारी कर दिया गया। इसके बाद सदाकत अली के बजाय निशात का नाम घोषित कर दिया गया। बसपा जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश ने बताया कि हाईकमान से निर्देश प्राप्त होने के बाद टिकट बदला गया है। गांव में नाराजगी की कई शिकायतें मिली थीं।

यह भी पढ़ें :-

युवक ने मह‍िला के प्राइवेट पार्ट पर रखा हाथ, कहा-मुरादाबाद की पुलिस मेरा कुछ नहीं कर सकती

Moradabad Coronavirus News : ज‍िले में फ‍िर टूटा र‍िकॉर्ड, चार सरकारी डॉक्टर समेत 520 लोग कोरोना संक्रमित

बैंक प्रबंधक के बेटे ने ल‍िखा पत्र-जब तक रुपये हैं, मैं ज‍िंंदा रहूंगा, मेरा पीछा मत करना, तलाश में मुरादाबाद पुलिस

मेरी सांसें उखड़ रहीं हैं, आप अपना ख्याल रखिएगा...कोरोना संक्रम‍ित डॉ. मीना कौल ने मौत से पहले फोन पर कही ये बात 

chat bot
आपका साथी