Panchayat Election 2021 : रामपुर में मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा में रखी हैं मतपेटियां

रामपुर पंचायत चुनाव में मतदान संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों का भविष्य मतपेटियों में कैद हो गया है। सभी ब्लाकों की मतपेटियां मतगणना स्थल पर सुरक्षित रखी गई हैं। चमरौआ ब्लाक की मतपेटियां मंडी समिति रामपुर में रखी गई हैं। इनकी सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी तैयात हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:59 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:30 AM (IST)
Panchayat Election 2021 : रामपुर में मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा में रखी हैं मतपेटियां
अगर कोई ड्यूटी में लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुरादाबाद। रामपुर पंचायत चुनाव में मतदान संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों का भविष्य मत पेटियों में कैद हो गया है। सभी ब्लाकों की मतपेटियां मतगणना स्थल पर सुरक्षित रखी गईं हैं। चमरौआ ब्लाक की मतपेटियां मंडी समिति रामपुर में रखी गई हैं। इनकी सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी तैयात हैं।

मतदान संपन्न होने के समाप्त होने के बाद मत पेटियों को गुरुवार की देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच ग्राम धनौरी स्थित सेंट मेरी स्कूल में रखा गया है। दो मई को मतगणना की जाएगी। इसके बाद ही प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला होगा। प्रशासन ने स्कूल में मतपेटियों की सुरक्षा के लिए दो सब इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल व सात सिपाहियों की तैनाती की है। सीओ धर्मसिंह मार्छाल ने बताया की 10 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। अगर कोई ड्यूटी में लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :-

युवक ने मह‍िला के प्राइवेट पार्ट पर रखा हाथ, कहा-मुरादाबाद की पुलिस मेरा कुछ नहीं कर सकती

Moradabad Coronavirus News : ज‍िले में फ‍िर टूटा र‍िकॉर्ड, चार सरकारी डॉक्टर समेत 520 लोग कोरोना संक्रमित

बैंक प्रबंधक के बेटे ने ल‍िखा पत्र-जब तक रुपये हैं, मैं ज‍िंंदा रहूंगा, मेरा पीछा मत करना, तलाश में मुरादाबाद पुलिस

मेरी सांसें उखड़ रहीं हैं, आप अपना ख्याल रखिएगा...कोरोना संक्रम‍ित डॉ. मीना कौल ने मौत से पहले फोन पर कही ये बात

 
chat bot
आपका साथी