मुरादाबाद के गजराैला में पंचायत का फैसला, पंच बाेले- बीच रास्ते में प्रेमिका काे छोड़ने वाले से ही होगा निकाह

मुरादाबाद के गजराैला में प्रेमी के साथ भागने के मामले में पंचायत ने अपना फैसला सुनाया है। जिसके तहत बीच रास्ते में छोड़ने वाली प्रेमिका से ही निकाह होगा। यह मामला खादर इलाके के एक गांव का है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 07:14 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 07:14 PM (IST)
मुरादाबाद के गजराैला में पंचायत का फैसला, पंच बाेले- बीच रास्ते में प्रेमिका काे छोड़ने वाले से ही होगा निकाह
मुरादाबाद के गजराैला में पंचायत का फैसला, पंच बाेले- बीच रास्ते में प्रेमिका काे छोड़ने वाले से ही होगा निकाह

मुरादाबाद, जेएनएन। मुरादाबाद के गजराैला में प्रेमी के साथ भागने के मामले में पंचायत ने अपना फैसला सुनाया है। जिसके तहत बीच रास्ते में छोड़ने वाली प्रेमिका से ही निकाह होगा। यह मामला खादर इलाके के एक गांव का है। जहां रहने वाली एक युवती घर से जेवर व नगदी लेकर शादी करने के इरादे से प्रेमी के साथ फरार हुई थी, लेकिन प्रेमिका को बीच रास्ते में छोड़ने के मामले में दो गांवों के लोगों की पंचायत ने दोनों का निकाह करवाने का फैसला लिया गया।

खादर इलाके के एक गाँव निवासी युवती का पड़ोसी गांव के रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इतना ही नहीं दो दिन पूर्व युवती अपने घर से जेवर व नगदी लेकर प्रेमी ले साथ शादी करने के मंशा फरार हो गई। लेकिन, ब्रजघाट में प्रेमी युवती को छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद युवती के स्वजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।

प्रेमी व प्रेमिका के गांवों वालों के बीच मे पंचायत की गई। जिसमें दोनों का निकाह कराने का फैसला लिया गया। बताते हैं कि युवक का किसी दूसरी जगह से शादी करने का मन था। इसलिए वह युवती को झांसा देकर ले गया था और उसे वहां छोड़कर फरार हो गया। एसएसआई प्रमोद पाठक ने दोनों का निकाह तय होने की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी