अमरोहा में पालिका चेयरमैन ने खोली भ्रष्टाचार की पोल, बिजली विभाग के एमडी भी रह गए हैरान

डिवीजन दो के दफ्तर को दूसरी जगह शिफ्ट कराने के लिए सौंपा ज्ञापन। डिविजन दो के दफ्तर में हस्‍तक्षेप का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 08:58 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 08:58 AM (IST)
अमरोहा में पालिका चेयरमैन ने खोली भ्रष्टाचार की पोल, बिजली विभाग के एमडी भी रह गए हैरान
अमरोहा में पालिका चेयरमैन ने खोली भ्रष्टाचार की पोल, बिजली विभाग के एमडी भी रह गए हैरान

अमरोहा। नगर पालिका परिषद की चेयरमैन शशि जैन ने शनिवार को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी अरविंद मलप्पा बंगारी के सामने बिजली विभाग की अमरोहा डिविजन दो के कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी। किसानों को जारी किए गए फर्जी नोटिस के प्रकरण को भी उनके सामने रखा और कार्यालय के कामों में निजी लोगों का हस्तक्षेप बताते हुए उसको दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की। इस संबंध में उनको ज्ञापन भी सौंपा।

यहां बता दें कि सरकार ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी को जनपद का नोडल अधिकारी बनाया है। शनिवार की सुबह से ही एमडी क्षेत्र में सिक्रय हो गए। अब जब चेयरमैन को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने नोडल अधिकारी से मुलाकात की। कहा कि बिजली विभाग की अमरोहा डिविजन दो के दफ्तर में कुछ लोग जबरन हस्तक्षेप करते हैं।

उपभोक्ताओं के गलत बिल बनवाकर उनसे वसूली का खेल खेलते हैं। कुछ किसानों को फर्जी नोटिस तक जारी किए जा चुके हैं। जांच में अधिकारी व कर्मचारी संलिप्त मिले हैं लेकिन, कार्रवाई की बजाय उनको क्यों बचाया जा रहा है। यह सोचने की बात है। एमडी ने जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही चेयरमैन ने कहा कि जनता के हित को देखते हुए डिविजन दो का दफ्तर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी