Paddy procurement in Moradabad : इस बार धान खरीद केंद्रों के लिए बनाए जाएंगे संकेतक

Paddy procurement in Moradabad मंडलायुक्त ने बताया कि धान खरीद केंद्र को लेकर अपर जिलाधिकारी क्षेत्रीय विपण अधिकारी उप क्षेत्रीय विपणन अधिकारी को एजेंसियों से संपर्क कर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। क्रय केंद्रों पर पहुंचने के लिए चिह्न बनाए जाने के लिए कहा गया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 10:53 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 10:53 AM (IST)
Paddy procurement in Moradabad : इस बार धान खरीद केंद्रों के लिए बनाए जाएंगे संकेतक
सभी उपकरण और सुविधाओं का पहले से पूरा करने के लिए निर्देश दिए हैं।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Paddy procurement in Moradabad : एक अक्टूबर से शुरू हो रही धान खरीद प्रक्रिया को लेकर मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में बैठक हुई। मंडलायुक्त ने बताया कि धान खरीद केंद्र को लेकर अपर जिलाधिकारी, क्षेत्रीय विपण अधिकारी, उप क्षेत्रीय विपणन अधिकारी को एजेंसियों से संपर्क कर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।

कहा कि इस बार मुख्य मार्ग से हटकर बनाए गए क्रय केंद्रों पर पहुंचने के लिए चिह्न बनाए जाने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही सभी उपकरण और सुविधाओं का पहले से पूरा करने के लिए निर्देश दिए हैं। केंद्रों पर धान खरीद की पूरी प्रक्रिया की जानकारी पीए सिस्टम से उपलब्ध कराने, हाइब्रिड धान की जो किस्म नहीं खरीदी जानी है, उसके बारे में भी किसानों को बताया जाए।

chat bot
आपका साथी