Oxygen supply in Moradabad : ज‍िले में जल्‍द आ सकते हैं आक्सीजन टैंकर, रेलवे ने उतारने के ल‍िए तैयार क‍िया रैंप

ट्रेन से आक्सीजन टैंकर मुरादाबाद आने की संभावना को देखते हुए मंडल रेल प्रशासन ने टैंकर को उतारने के लिए माल गोदाम साइ़़डिंग में रैंप तैयार कर लिया है। कोरोना संक्रमित रोगियों को आक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए रेलवे प्रबंधन भी सामने आया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 06:23 AM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 06:23 AM (IST)
Oxygen supply in Moradabad : ज‍िले में जल्‍द आ सकते हैं आक्सीजन टैंकर, रेलवे ने उतारने के ल‍िए तैयार क‍िया रैंप
पार्सल गोदाम साइडिंग में रैंप तैयार कर लिया गया है।

मुरादाबाद। ट्रेन से आक्सीजन टैंकर मुरादाबाद आने की संभावना को देखते हुए मंडल रेल प्रशासन ने टैंकर को उतारने के लिए माल गोदाम साइ़़डिंग में रैंप तैयार कर लिया है। कोरोना संक्रमित रोगियों को आक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए रेलवे प्रबंधन भी सामने आया है। देश के विभिन्न स्थानों पर आक्सीजन टैंकर को कम समय में पहुंचाने के लिए आक्सीजन एक्सप्रेस चलाई जा रही है।

बोकारो स्टील फैक्ट्री से ट्रेन द्वारा आक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। रविवार को आक्सीजन एक्सप्रेस बरेली पहुंचा थी। मंडल रेल प्रशासन ने ट्रेन से आक्सीजन टैंकर मुरादाबाद आने की संभावना को देखते ही टैंकर उतारने की व्यवस्था की है। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन से आक्सीजन टैंकर को उतारने  के लिए पार्सल गोदाम साइडिंग में रैंप तैयार कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी