Oxygen deficiency in Moradabad : ज‍िले में ऑक्‍सीजन की कमी को पूरा करेगा टोरेंट ग्रुप, उपलब्‍ध कराए टैंकर

Oxygen deficiency in Moradabad सीएनजी व पीएनजी गैस की आपूर्ति करने वाला टोरेंट ग्रुप कोरोना के समय में मदद के लिए आगे आया है। आक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए टैंकर उपलब्ध कराया है। इससे मरीजों को काफी सहूल‍ियत म‍िलेगी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 10:31 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 10:31 AM (IST)
Oxygen deficiency in Moradabad : ज‍िले में ऑक्‍सीजन की कमी को पूरा करेगा टोरेंट ग्रुप, उपलब्‍ध कराए टैंकर
आक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए टैंकर उपलब्ध कराया है।

मुरादाबाद। सीएनजी व पीएनजी गैस की आपूर्ति करने वाला टोरेंट ग्रुप कोरोना के समय में मदद के लिए आगे आया है। आक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए टैंकर उपलब्ध कराया है।

टोरेंट के चेयरमैन समीर मेहता ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा के समय टोरेंट हस समय मदद के लिए बचनबद्ध है। इसके लिए कंपनी से 50 प्रेशर स्विंग एडपोर्ससन, मेडिकल आक्सीजन प्लांट, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु व तेलंगाना के अस्पतालों को दान दिया है। यह जल्द काम करने लगेगा। लिक्विड आक्सीजन के परिवहन लिए 18 एमटी के दो क्रायोजनेनिटिक टैंकर भी कार्यरत हैं। इसके अलावा एक हजार आक्सीजन सिलेंडर, दो सौ आक्सीजन कंसंट्रेटर भी दान में दिया है।

chat bot
आपका साथी