मुरादाबाद में रोटरी क्लब के ऑक्‍सीजन बैंक का शुभारंभ, कंसंट्रेटर और सिलेंडर की भी सुविधा उपलब्‍ध

तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। इसको लेकर पहले ही ऑक्‍सीजन बैंक तैयार किया गया है। इससे मरीजों को परेशानी नहीं होगी। पीडीजी राकेश सिंघल ने बताया कि सामाजिक सरोकार से जुड़े रहने में क्लब अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 09 Aug 2021 01:55 PM (IST) Updated:Mon, 09 Aug 2021 01:55 PM (IST)
मुरादाबाद में रोटरी क्लब के ऑक्‍सीजन बैंक का शुभारंभ, कंसंट्रेटर और सिलेंडर की भी सुविधा उपलब्‍ध
कोरोना वैक्सीनेशन की जागरूकता कार्यक्रम के लिए 25 हजार रुपये देने की घोषणा की।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ऑक्‍सीजन की कमी को देखते हुए सामाजिक संगठनों ने आक्सी सेवा शुरू कर दी है। इसके तहत जिन लोगों को ऑक्‍सीजन की जरूरत होगी उन्हें ऑक्‍सीजन कंसंट्रेटर दिए जाएंगे। जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए रोटरी क्लब संस्कृति और रोटरी क्लब मुरादाबाद अचीवर्स की ओर से रोटरी ऑक्‍सीजन बैंक का शुभारंभ किया गया।

बेल्जियम राष्ट्र के पांच मंडलों के सहयोग से ऑक्‍सीजन बैंक का शुभारंभ मंडलाध्यक्ष डीके शर्मा द्वारा किया गया। इसमें 25 ऑक्‍सीजन कंसंट्रेटर और 25 ऑक्‍सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं। इस सेवा के लिए कोई भी व्यक्ति 0591-2426889 और 9412236889 नंबर पर कॉल कर सकता है। मंडलाध्यक्ष ने बताया कि तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। इसको लेकर पहले ही ऑक्‍सीजन बैंक तैयार किया गया है। इससे मरीजों को परेशानी नहीं होगी। पीडीजी राकेश सिंघल ने बताया कि सामाजिक सरोकार से जुड़े रहने में क्लब अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। पीडीजी राजीव रस्तोगी ने कोरोना वैक्सीनेशन की जागरूकता कार्यक्रम के लिए 25 हजार रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम संयोजक डाॅ. पल्लव अग्रवाल ने बताया कि समाजसेवा के कार्यों में क्लब अपनी अहम भूमिका निभाता आ रहा है। सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। इसमें सहसंयोजक अंशुल शर्मा, अस्पताल विदाउट बार्डर एवं बेल्जियम के रोटरी मंडल, प्रशांत बिंदल, केतन गोयल, सारंग गोयल, सार्थक गुंबर, प्रांजल अग्रवाल, शांतनु शर्मा, अतुल तिवारी, गौरव गुप्ता, साक्षी अग्रवाल, अमित, साकेत, अभिनव अग्रवाल आदि रहे।

बैठक कर बनाई रणनीति : राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन की समीक्षा बैठक कांठ रोड दीनदयाल नगर साईं मंदिर गायत्री भवन में हुई। इसमें अवर अभियंताओं ने बिजली विभाग में हो रही समस्याओं को केंद्रीय पदाधिकारियों के समक्ष रखा। बताया गया कि आनलाइन कार्यप्रणाली और पोर्टल से कर्मचारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बेनियम कार्य पद्धति की वजह से लोगों को दुश्वारी हो रही है। विद्युत सामग्री की कमी, झटपट पोर्टल, कंप्यूटर आपरेटरों की कमी की बहुत समस्या है। इस वजह से काम करने में परेशानी हो रही है। मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष जीवी पटेल, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य संदीप सिंह रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओपी वर्मा संचालन सचिव संदीप यादव ने किया।  

chat bot
आपका साथी