आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुरादाबाद में अस्पताल से कलक्ट्रेट तक जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन, जानें क्या थी इनकी मांग

Outsourcing workers taking out procession in Moradabad कोरोना महामारी में रात-दिन एक करके मेहनत करने वालों को जिला अस्पताल प्रबंधन परेशान कर रहा है। जुलाई माह से जीत सिक्योरिटी के तहत तैनात किए गए कर्मचारियों को पैसा नहीं मिला है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 11:10 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 11:10 AM (IST)
आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुरादाबाद में अस्पताल से कलक्ट्रेट तक जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन, जानें क्या थी इनकी मांग
वेतन नहीं मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने अस्पताल से कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला।

मुरादाबाद, जेएनएन। Outsourcing workers taking out procession in Moradabad : कोरोना महामारी में रात-दिन एक करके मेहनत करने वालों को जिला अस्पताल प्रबंधन परेशान कर रहा है। जुलाई माह से जीत सिक्योरिटी के तहत तैनात किए गए कर्मचारियों को पैसा नहीं मिला है। हालात ये हैं कि जिला अस्पताल में तैनात 82 कर्मचारी जिसमें स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन, ओटी तकनीशियन, एक्सरे तकनीशियन, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को वेतन नहीं दिया गया है।

उनके वेतन का पैसा किसी दूसरे मद में खर्च कर दिया गया। कर्मचारी जब वेतन की बात करने के लिए गए तो उन्हें हटाने तक की धमकी दे डाली। इससे परेशान होकर मंगलवार को जिला अस्पताल से कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को समस्या के बारे में बताया तो उन्होंने तत्काल स्वास्थ्य अधिकारियों से बात की। कर्मचारियों को जल्द ही पैसा दिलाने का भरोसा दिलाया।

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला ने बताया कि कर्मचारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी का परिवार है। इसलिए आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को पैसा दिलाया जाए। इसमें हिमांशी, कृष्ण कुमार शर्मा, रोहित कुमार, लईक, नीतू, पायल, पूजा, जावेद, रीता, मीना गुप्ता, अमरीन, कमला बिष्ट, विनय कुमार, अमित सिंह, अंजनि, आसिया, ऊषा, फराज खान, नीलू, मारिया, फरहा आलम आदि कर्मचारी रहे।

सपा व्यापार सभा ने पदाधिकारियों को दी जिम्मेदारी : मंगलवार को समाजवादी व्यापार सभा की बैठक दिल्ली रोड चौधरी चरण सिंह चौक पर हुई। जिला समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसमें 25 सितंबर के मंडलीय सम्मेलन पर चर्चा की गई। पदाधिकारियों को सम्मेलन की जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इसमें सत्येंद्र शर्मा का सपा व्यापार सभा की ओर से फूलमालाएं पहनकर स्वागत किया गया। इसमें मनोज यादव, तरुण मदान, समीर शर्मा, मनोज सैनी, ऋषि वासन, संजय अग्रवाल, शैलेंद्र यादव, मनोज सैनी, प्रभाकर के अलावा विधानसभा 27 अध्यक्ष मुहम्मद इब्राहिम रहे।

chat bot
आपका साथी