एलएलबी की मुख्य परीक्षाएं 16 मार्च से कराने का मुरादाबाद में विरोध, प्राचार्य को बताई समस्‍या

एलएलबी के बैक पेपर व इंप्रूवमेंट के साथ ही मुख्य परीक्षाएं 16 मार्च से कराए जाने के विरोध में छात्र उतर आए हैं। केजीके कालेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता जुटे और उन्होंने प्राचार्य डॉ जीसी पांडे से मिलकर समस्या बताई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 06:50 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 06:50 AM (IST)
एलएलबी की मुख्य परीक्षाएं 16 मार्च से कराने का मुरादाबाद में विरोध, प्राचार्य को बताई समस्‍या
एलएलबी की मुख्य परीक्षाएं 16 मार्च से कराने का मुरादाबाद में विरोध, प्राचार्य को बताई समस्‍या

मुरादाबाद, जेएनएन।  एलएलबी के बैक पेपर व इंप्रूवमेंट के साथ ही मुख्य परीक्षाएं 16 मार्च से कराए जाने के विरोध में छात्र उतर आए हैं। केजीके कालेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता जुटे और उन्होंने प्राचार्य डॉ जीसी पांडे से मिलकर समस्या बताई।

उन्होंने कहा कि बैक पेपर और इंप्रूवमेंट की परीक्षा तो ठीक है। लेकिन,16 मार्च से मुख्य परीक्षाएं आयोजित कराना छात्रों के हित में नहीं है। दिसंबर से एलएलबी की कक्षाएं शुरू हुईंं हैं। अभी मात्र 40 दिन भी कक्षाएं संचालित नहीं हो सकी हैंं जबकि मानक 90 दिन कक्षाएं संचालित होने का है। लेकिन, विश्वविद्यालय ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए 16 मार्च से मुख्य परीक्षाएं आयोजित कराने की घोषणा कर दी है। इससे छात्र-छात्राएं मानसिक अवसाद में जा सकते हैं और परीक्षाफल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। छात्र नेता कुशल शर्मा ने कहा कि एक महीना मुख्य परीक्षाएं आगे बढ़ाई जाएं। प्राचार्य डॉ. जीसी पांडे ने छात्रों की समस्याओं को उचित बताते हुए विश्वविद्यालय भेजने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में पूजा सैनी, काजल, स्वाति शर्मा, जतिन चौहान, आकाश कुमार, मोहित चौहान, नितिन कुमार, श्रद्धा वाजपेई, अंजलि सिंह, मोनिश अहमद, अरविंद पाल रहे।

chat bot
आपका साथी