कोरोना महामारी में तनाव को कम करने के ल‍िए होगी आनलाइन सिंगिंग प्रतियोगिता

कोरोना महामारी में लोग तनाव से ग्रस्त हैं। इस तनाव को कम करने के लिए आनलाइन सिंगिंग प्रतियोगिता कराई जाएगी। पर्यावरण मित्र समिति एवं लाइफ स्टाइल फाउंडेशन ने आनलाइन सिंगिंग प्रतियोगिता कराने को प्रतियोगिता को दो वर्गों में कराने का निर्णय लिया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 02:15 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 02:15 PM (IST)
कोरोना महामारी में तनाव को कम करने के ल‍िए होगी आनलाइन सिंगिंग प्रतियोगिता
प्रतियोगिता को दो वर्गों में कराने का निर्णय लिया है।

मुरादाबाद। कोरोना महामारी में लोग तनाव से ग्रस्त हैं। इस तनाव को कम करने के लिए आनलाइन सिंगिंग प्रतियोगिता कराई जाएगी। पर्यावरण मित्र समिति एवं लाइफ स्टाइल फाउंडेशन ने आनलाइन सिंगिंग प्रतियोगिता कराने को प्रतियोगिता को दो वर्गों में कराने का निर्णय लिया है।

जूनियर वर्ग में आठ से 17 वर्ष के लिए व सीनियर वर्ग 18 से अधिक वर्ष के लिए प्रतियोगिता होगी। विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके लिए मोबाइल नंबर 7055591111 जारी किया है। आयोजक केके गुप्ता ने बताया कि प्रतिभागी को वीडियो के साथ अपना आधार कार्ड भी भेजना आवश्यक है। वीडियो भेजने की अंतिम तारीख 20 मई है। परिणाम 30 मई को आनलाइन ही घोषित किए।

chat bot
आपका साथी