नवाब खानदान के बाग में एक करोड़ 34 लाख के पेड़, हर साल इनसे होती है लाखों की आमदनी

Nawab Family Rampur रामपुर नवाब खानदान के पास बेनजीर बाग में एक हजार पेड़ हैं और इनसे 964466 रुपये सालाना आमदनी होती है। कुंडा में केवल 72 फलदार पेड़ हैं और इनसे आमदनी 59441 रुपये सालाना बताई गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 07:49 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 07:49 AM (IST)
नवाब खानदान के बाग में एक करोड़ 34 लाख के पेड़, हर साल इनसे होती है लाखों की आमदनी
नवाब खानदान के बाग में एक करोड़ 34 लाख के पेड़।

रामपुर, जेएनएन। खानदान के बागों में इमारती लड़की के करीब छह हजार पेड़ हैं, जिनकी कीमत एक करोड़ 34 लाख है। इनके अलावा आठ हजार फलदार पेड़ हैं, जिनके फलों से सालाना सवा करोड़ की आमदनी होती है। रामपुर में नवाब खानदान की कई हजार करोड़ की संपत्ति है। अब इसके बंटवारे की प्रक्रिया चल रही है। पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने शरीयत के हिसाब से बंटवारा करने के आदेश दिए। बंटावारे की जिम्मेदारी जिजा जज को सौंपी गई है। इसके लिए उन्होंने एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किए हैं,जो संपत्ति के सर्वे और मूल्यांकन रहे हैं।

कोठी खासबाग, नवाब रेलवे स्टेशन, कुंडा, कोठी बेनजीर और कोठी लक्खी बाग के खस्ताहाल भवनों की मूल्यांकन रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल हो चुकी है। अकेली कोठी खासबाग के भवन की कीमत ही 27 करोड़ आंकी गई, जबकि चल संपत्ति की कीमत 64 करोड़ से ज्यादा आंकी गई। शुक्रवार को भी कोर्ट में सुनवाई हुई। पेड़ों की मूल्यांकन रिपोर्ट पेश की गई। एडवोक्ट कमिश्नर अरुण प्रकाश सक्सेना ने बताया कि जिला वन अधिकारी राजीव कुमार ने बागों में लगे इमारती लकड़ी के पेड़ों की मूल्यांकन रिपोर्ट दी है। इनमें शीशम, नीम आदि के पेड़ हैं। लक्खी बाग में 3351 पेड़ों की कीमत 7398010, बेनजीर बाग में 1461 पेड़ों की कीमत 3845553, कुंडा में 109 पेड़ों की कीमत 207020 आंकी गई है। खासबाग में 800 पेड़ हैं, जिनकी कीमत 1970128 बताई गई है। इसी तरह उद्यान विभाग ने फलदार वृक्षों से होने वाली सालाना आमदनी की रिपोर्ट दी है। लक्खी बाग में भी आम अमरूद,जामुन, अंजीर खजूर आदि के 3500 फलदार पेड़ हैं और इनसे सालाना आमदनी 3241837 है। खासबाग में 3000 फलदार पेड़ हैं, जिनसे सालाना पैदावार की आमदनी 8650536 है। बेनजीर बाग में एक हजार पेड़ हैं और इनसे 964466 रुपये साला आमदनी है। कुंडा में केवल 72 फलदार पेड़ हैं और इनसे आमदनी 59441 रुपये साला बताई गई है। नवाब रेलवे स्टेशन पर कोई पेड़ नहीं है। अब केवल जमीन की कीमत का मूल्यांकन बाकी रह गया है। जमीन भी 1073 एकड़ है, जिसकी कीमत सर्किल रेट के हिसाब से ही कई हजार करोड़ है। कोठी खासबाग सिविल लाइंस क्षेत्र में है। इसकी जमीन की कीमत ही करीब डेढ़ हजार करोड़ है। अब अगली सुनवाई छह अक्टूबर को होगी।

अदालत ने मांगी रिपोर्ट

एडवोकेट कमिश्नर अरुण प्रकाश सक्सेना ने बताया कि खासबाग की 5630 वर्ग मीटर जमीन धोबी घाट पर है। इसके बारे में आवास विकास से रिपोर्ट मांगी है। यहां बने भवनों के मूल्याकन की रिपोर्ट भी मांगी गई है। यहां दो टंकी बनी है, इनके बारे में जल निगम से रिपोर्ट मांगी है। ये नवीबी दौर में लोहे से बनी थीं, अब जर्जर हालत में हैं।

chat bot
आपका साथी