अब सुगम होगी उत्तराखंड की चार धाम यात्रा, देशभर के सभी रेलमार्गों से जुड़ेगा यह महत्त्वपूर्ण स्टेशन Moradabad news

न्यू ऋषिकेश स्टेशन जुड़ जाने के बाद रेल प्रशासन हरिद्वार से चलने वाली अधिकांश ट्रेनों को न्यू ऋषिकेश से चलाएगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 01:21 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 01:21 PM (IST)
अब सुगम होगी उत्तराखंड की चार धाम यात्रा, देशभर के सभी रेलमार्गों से जुड़ेगा यह महत्त्वपूर्ण स्टेशन Moradabad news
अब सुगम होगी उत्तराखंड की चार धाम यात्रा, देशभर के सभी रेलमार्गों से जुड़ेगा यह महत्त्वपूर्ण स्टेशन Moradabad news
मुरादाबाद, जेएनएन। हिंदू धर्म में आस्था का प्रतीक मानी जाने वाली चार धाम यात्रा अब आसान होगी। इस चार धाम रेलयात्रा का पहला स्टेशन न्यू ऋषिकेश अब देश भर के स्टेशनों से जुड़ेगा। इसके लिए चार दिसंबर से दो माह के लिए रायवाला-ऋषिकेश रेलमार्ग बंद रहेगा। इस दौरान चार ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा और तीन ट्रेनों को हरिद्वार से चलाया जाएगा। रेल प्रशासन ने उत्तराखंड के चार धाम तक ट्रेन चलाने की योजना तैयार की है। 
प्रथम चरण में न्यू ऋषिकेश से कर्ण प्रयाग तक 125 किमी रेलमार्ग का निर्माण शुरू कर दिया है। चार धाम का पहला रेलवे स्टेशन न्यू ऋषिकेश तैयार है लेकिन, इस स्टेशन को देश भर के रेलमार्ग से जोड़ा नहीं गया है। रेलवे देश भर के रेल मार्ग से न्यू ऋषिकेश मार्ग को जोडऩे के लिए चार दिसंबर से काम शुरू करने जा रहा है। यह काम तीन फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। काम पूरा होते ही देश भर से ट्रेनों को न्यू ऋषिकेश तक चलाया जा सकता है। 
रेल प्रशासन चार दिसंबर से 3 फरवरी तक रायवाला से ऋषिकेश के बीच ट्रेन संचालन बंद रखेगा। इससे अंबाला-ऋषिकेश लिंक एक्सप्रेस और हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच चलने वाली दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त कर दिया जाएगा। जबकि ऋषिकेश कटरा के बीच चलने वाली हेमकुंड एक्सप्रेस, दिल्ली-ऋषिकेश पैसेंजर और ऋषिकेश-चन्दौसी पैसेंजर को हरिद्वार से चलाया जाएगा।  दूसरे चरण में कर्ण प्रयाग से बद्रीनाथ व केदारनाथ तक और तीसरे चरण में गंगोत्री व यमुनोत्री तक रेलमार्ग का निर्माण किया जाएगा। 
मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश ने बताया कि न्यू ऋषिकेश स्टेशन को जोडऩे के लिए चार दिसंबर से काम शुरू हो जाएगा। 
chat bot
आपका साथी