मुरादाबाद में अब 40 क्रय केंद्रों पर धान की खरीद

जागरण संवाददाता मुरादाबाद राज्य सरकार ने अब कृषक उत्पादक संगठनों व कंपनियों को भी खरी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 05:10 AM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 05:10 AM (IST)
मुरादाबाद में अब 40 क्रय केंद्रों पर धान की खरीद
मुरादाबाद में अब 40 क्रय केंद्रों पर धान की खरीद

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद: राज्य सरकार ने अब कृषक उत्पादक संगठनों व कंपनियों को भी खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में मूल्य समर्थन योजना के तहत प्रदेश में धान खरीदने की मंजूरी दे दी है। जिले में अब धान खरीद केंद्रों की संख्या 31 से बढ़कर 40 हो गई है। धान खरीदने वाले एफपीओ सोसाइटी एक्ट के तहत और एफपीसी रजिस्ट्रार आफ कंपनीज में पंजीकृत होनी चाहिए। मंडी समिति, कृषि विभाग व खाद्य विभाग से संबद्ध होकर सीमांत व लघु किसानों से धान खरीद सकेंगे।

प्रदेश सरकार ने कृषक उत्पादक संगठनों व कंपनियों को भी खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में मूल्य समर्थन योजना के तहत धान खरीदने की मंजूरी दी है। धान खरीदने वाले एफपीओ सोसाइटी एक्ट के तहत और एफपीसी रजिस्ट्रार आफ कंपनीज में पंजीकृत होनी चाहिए। धान खरीद करने वाले पंजीकृत एफपीओ व एफपीसी की आर्थिक स्थिति व साख अच्छी होनी चाहिए। किसानों से खरीदे गए धान के भुगतान के लिए इनके बैंक खातों में 50 लाख रुपये की कार्यशील पूंजी होनी चाहिए। एफपीओ व एफपीसी यदि किसी जिले में धान क्रय केंद्र खोलना चाहती हैं तो उनकी नियुक्ति संबंधित क्रय एजेंसी की सिफारिश पर जिलाधिकारी करेंगे। जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि दहशरे के बाद ही धान की खरीद में तेजी आने की संभावना है। हमारे यहां भी एफपीओ वाले धान खरीद केंद्र के लिए आ रहे हैं। लेकिन, अभी तक आने वाले किसी एफपीओ के मानक पूरे नहीं हैं। अब चालीस क्रय केंद्रों पर धान की खरीद होगी। जरूरत पड़ने पर और भी केंद्र बढ़ाए जाने हैं। केंद्रों की संख्या 58 तक हो सकती है। तहसील बिलारी

गन्ना समिति बिलारी, एफएसएस बेरनी भूड़, सहकारी संघ स्योंडारा, सहकारी संघ बिलारी, सनाई रोजा किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड

सहकारी संघ कुंदरकी

केंद्रीय उपभोक्ता भंडार, करनपुर, साधन सहकारी समिति लिमिटेड मल्लीपुर, महमूदा नगला, केंद्रीय उपभोक्ता भंडार कुंदरकी, डोमघर साधन सहकारी समिति का सैफपुर चित्तू, जल निगम रसूलपुर हमीर, पंचायत भवन नौसेना शेखूपुर।

तहसील मुरादाबाद

मंडी समिति मुरादाबाद में दो, पंचायत भवन दलपतपुर, साधन सहकारी समिति देवीपुरा, गुलड़िया साधन समिति लिमिटेड, केंद्रीय उपभोक्ता भंडार, भोजपुर, बहेड़ी साधन सहकारी समिति, अगवानपुर सहकारी समिति, साधन सहकारी समिति खानपुर लख्खी का पंचायत घर नाजरपुर, मूंढापांडे सहकारी समिति का जगनपुरा पंचायत घर, विसाहट किसान सेवा सहकारी समिति का जैतपुर पंचायत घर।

तहसील ठाकुरद्वारा

उप मंडी स्थल ठाकुरद्वारा, किसान सेवा सहकारी समिति, भायपुर, किसान सेवा सहकारी समिति, सुरजनगर, साधन सेवा सहकारी समिति नन्हूवाला का मानपुर दत्तराम, साधन सहकारी समिति लिमिटेड, सरकड़ा खास, एसएसएस जहांगीरपुर, एफएसएस अदलपुर सलारपुर, मलकपुर सेमली सहकारी संघ लिमिटेड का मंडी समिति ठाकुरद्वारा।

तहसील कांठ

उप मंडी स्थल कांठ, एफएसएस फत्तेहपुर विश्नोई, रायपुर खुर्द स्योहारा किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड, किसान सेवा सहकारी समिति मौढ़ी हजरतपुर, मंडी कांठ में किसान सेवा सहकारी समिति सिलाही अकबरपुर।

chat bot
आपका साथी