अब बिना अनुमति के छुट्टी नहीं जा सकेंगे डॉक्टर, कंट्रोल रूम पर होगी वरिष्ठ चिकित्सक की तैनाती

sambhal coronavirus news सम्‍भल में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच जिलाधिकारी सख्‍त रुख अख्तियार कर लिया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 02:15 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 02:15 PM (IST)
अब बिना अनुमति के छुट्टी नहीं जा सकेंगे डॉक्टर, कंट्रोल रूम पर होगी वरिष्ठ चिकित्सक की तैनाती
अब बिना अनुमति के छुट्टी नहीं जा सकेंगे डॉक्टर, कंट्रोल रूम पर होगी वरिष्ठ चिकित्सक की तैनाती

सम्‍भल, जेएनएन। जिलाधिकारी के द्वारा कोविड-19 के संबंध में जिले की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की गई, जिसमें उन्होंने चिकित्सकों को बिना अनुमति के अवकाश जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है और कंट्रोल रूम में वरिष्ठ चिकित्सक की तैनाती के निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कोविड-19 कंट्रोल रूम में वरिष्ठ चिकित्सक की तैनाती करते हुए कहा कि लगातार निगरानी बर्ती जाए। आइसोलेशन एवं कोरोना से संबंधित शिकायतों का शीघ्रता से निस्तारण कराएं। जिले के किसी भी कोने से आने वाली शिकायतों का तत्काल निस्तारण होना चाहिए और चिन्हित स्थानों पर शत-प्रतिशत प्रतिशत सैंपङ्क्षलग की जाए। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक सुबह सात बजे से रात्रि 11 बजे तक अपने कार्यालय में रहेंगे और कार्य करेंगे। कोराना कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमिता ङ्क्षसह को निर्देशित करते हुए कहा कि चिकित्सक और कोरोना से संबंधित कोई भी अधिकारी कर्मचारी बिना अनुमति के अवकाश नहीं जा सकेंगे। ओम आइसोलेशन से बातचीत की जाएगी और सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को भी देखा जाएगा। एंबुलेंस के संचालन को लेकर भी उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, एसीएमओ डॉ. अजफर कमाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र प्रताप ङ्क्षसह, डीपीओ धर्मेंद्र मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी