UP में शिक्षक ही नहीं प्रधानाध्यापक भी स्कूल से रहते हैं गायब, अमरोहा में दो प्रधानाध्यापक समेत 11 का वेतन कटा

Teachers and Headmaster Missing from School बेसिक परिषदीय विद्यालयों में औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षण व्यवस्था की पोल खुल गई। निरीक्षण में दस दिन पहले दो प्रधानाध्यापक समेत 11 शिक्षक नदारद पाए गए थे। रिपोर्ट मिलने पर बीएसए ने एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 11:29 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 11:29 AM (IST)
UP में शिक्षक ही नहीं प्रधानाध्यापक भी स्कूल से रहते हैं गायब, अमरोहा में दो प्रधानाध्यापक समेत 11 का वेतन कटा
शिक्षक बिना छुट्टी के स्कूलों से गायब थे। जिनका एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं।

मुरादाबाद, जेएनएन।Teachers and Headmaster Missing from School : बेसिक परिषदीय विद्यालयों में औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षण व्यवस्था की पोल खुल गई। निरीक्षण में दस दिन पहले दो प्रधानाध्यापक समेत 11 शिक्षक नदारद पाए गए थे। रिपोर्ट मिलने पर बीएसए ने सभी का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। बीएसए चंद्रशेखर ने दस दिन पहले जिला समन्वयकों को जिलेभर के स्कूलों में औचक निरीक्षण के निर्देश दिए थे। निरीक्षण के दौरान कलालपुर के प्राथमिक स्कूल में प्रधानाध्यापक नोमान अली, मोहनपुर शुमाली प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक करतार सिंह, सहायक अध्यापिका राखी गैर हाजिर मिली थी।

जबकि ढबारसी के उच्च प्राथमिक विद्यालय की साधना त्यागी, प्राथमिक स्कूल करापुर नगर में देवेश कुमार, कैलबकरी मं पूनम चौधरी, उच्च प्राथमिक विद्यालय कैलबकरी में अरविंद कुमार, प्राथमिक स्कूल कुतुबपुर हमीदपुर में अरशी जबी, उच्च प्राथमिक विद्यालय ओगपुरा में जितेंद्र सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय खुर्तिया में सहायक अध्यापक शशि कुमार गैर हाजिर पाए गए। चंदनपुर कंपोजिट स्कूल में शिक्षामित्र राजेश कुमार गायब मिले थे। जिला समन्वयकों ने कार्रवाई की संस्तुती करते हुए बीएसए को रिपोर्ट सौंपी थी। बीएसए ने बताया कि यह कार्रवाई दस दिन पहले की है। शिक्षक बिना छुट्टी के स्कूलों से गायब थे। जिनका एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं।

मुरादाबाद के लोक निर्माण विभाग में रक्तदान शिविर का आयोजन : लोक निर्माण विभाग की ओर से आरके दत्त की पुण्यतिथि एवं अभियंता दिवस के उपलक्ष्य में संघर्ष सदन लोक निर्माण विभाग में सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि वीके श्रीवास्तव मुख्य अभियंता रहे। इस अवसर पर समस्त डिप्लोमा इंजीनियर्स द्वारा दरिद्र नारायण भोज तथा पौधारोपण साथ एक रक्तदान शिविर लगाया। जिलाधिकारी ने डिप्लोमा इंजीनियर्स के सामाजिक कार्य की बधाई दी।

रक्तदान शिविर में उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के सदस्यों द्वारा 70 यूनिट रक्तदान किया गया। ब्लड बैंक प्रभारी डा. आरएस सैनी द्वारा उप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। केएम कंसल अधीक्षण अभियंता मध्य गंगा नहर निर्माण, मंडल मुरादाबाद, लक्ष्मी नारायण अधिशासी अभियंता प्रांतीय खड लोनिवि, मुरादाबाद एवं अन्य विभागों, खंडों के अधिशासी अभियंताओं एवं सहायक अभियंताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संयोजन जयवीर सिंह एवं अविनाश कांत इंजीनियर लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया।

21 लोगों ने किया रक्तदान : ऐक्सिस बैंक हरथला में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 21 लोगों ने रक्तदान किया।मदर टेरेसा चैरिटबल फाउंडेशन ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान कराया। बैक के कर्मचारियों के अलावा अन्य लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर बैंक के ब्रांच हैड सौरभ श्रीवास्तव, विकास सकलानी, शिवम शर्मा, क्लस्टर मैनेजर विकास गोयल, सिद्धार्थ सूद उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी