अधिकारियों को राहत, रामपुर जिले में नहीं मिला एक भी कोरोना संक्रमित

भले ही महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं लेकिन अभी यूपी में कोरोना के केस कम संख्या में ही मिल रहे हैं। रामपुर जिले के अधिकारियों के लिए राहत की बात ये है कि यहां पर कोरोना संक्रमण का असर धीरे धीरे खत्म होने लगा है।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 07:47 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 07:47 PM (IST)
अधिकारियों को राहत, रामपुर जिले में नहीं मिला एक भी कोरोना संक्रमित
शुक्रवार को कोरोना का जिले में एक भी मरीज नहीं मिला।

मुरादाबाद, जेेेएनएन। भले ही महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं लेकिन अभी यूपी में कोरोना के केस कम संख्या में ही मिल रहे हैं। रामपुर जिले के अधिकारियों के लिए राहत की बात ये है कि यहां पर कोरोना संक्रमण का असर धीरे धीरे खत्म होने लगा है। शुक्रवार को कोरोना का जिले में एक भी मरीज नहीं मिला। इसके साथ जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या तीन रह गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव यादव ने बताया कि 24 फरवरी को लैब में जांच को भेजे सै की रिपोर्ट मिली है। इसमें एक भी संक्रमित नहीं मिला है, जबकि 575 आशंकित लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव मिली है। एक दिन पहले हुए एंटीजन टेस्ट में भी कोई व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला है। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5530 हो गई है। इनमें 5472 ठीक हो चुके हैं, जबकि 55 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में तीन सक्रिय मरीज बचे हैं।

chat bot
आपका साथी