मुरादाबाद के गुड्स शेड में सुविधा बढ़ाने के लिए उत्तर रेलवे मुख्यालय की टीम ने किया निरीक्षण

Northern Railway Headquarters Team Inspection उत्तर रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (आरएंडएम) शशिकांत महारिया कारोबारियों की समस्या जानने और गुड्स शेड में सुविधा की जानकारी करने के लिए मुरादाबाद पहुंचे। साथ ही कंटेनर डिपो की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 03:02 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 03:02 PM (IST)
मुरादाबाद के गुड्स शेड में सुविधा बढ़ाने के लिए उत्तर रेलवे मुख्यालय की टीम ने किया निरीक्षण
कंटेनर डिपो सुविधाओं के बारे में ली जानकारी, माल ढुलाई के लिए व्यापारियों से संपर्क बनाने का निर्देश।

मुरादाबाद, जेएनएन। Northern Railway Headquarters Team Inspection : उत्तर रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (आरएंडएम) शशिकांत महारिया कारोबारियों की समस्या जानने और गुड्स शेड में सुविधा की जानकारी करने के लिए मुरादाबाद पहुंचे। साथ ही कंटेनर डिपो की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इन दिनों रेलवे का सबसे अधिक माल ढुलाई और मालगाड़ी चलाने पर ध्यान है। इसके लिए कारोबारियों की समस्याओं और उसके सुविधा को लेकर रेल प्रशासन जानकारी करा रहा है और सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है।

शुक्रवार सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से उत्तर रेलवे सीसीएम (आरएंडएम) टीम के साथ रामपुर पहुंचे। रामपुर में माल उतराने व लोड करने वाले गुड्स शेड का निरीक्षण किया। रामपुर के कारोबारियों से मिले और माल ढुलाई में आने वाली समस्याओं को लेकर बातचीत की। कहा कि गुड्स शेड के सुधार के लिए प्राइवेट कंपनियों को आमंत्रित किया गया है, जो यहां सुविधा का विस्तार करेंगी। उन्होंने सड़क मार्ग के बजाय रेल मार्ग से माल ढुलाई कराने की अपील की।

इसके बाद टीम ने मुरादाबाद के गुड्स शेड और कंटेनर डिपो का निरीक्षण किया। यहां सुविधाओं को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली। निरीक्षण के बाद रेलवे अधिकारियों से साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद गुड्स शेड सुधार व विकास करने के लिए प्राइवेट पब्लिक पार्टनर (पीपीपी) माडल के तहत विकास करने का प्रयास करेंं। जब कोई व्यवस्था न हो जाता है, तब तक गुड्स शेड की सड़क की मरम्मत कराए। कंटेनर डिपो में जो सुविधा की कमी है, उससे दूर करने का कहा है। शाम को शताब्दी एक्सप्रेस से टीम वापस लौट गई। बैठक में सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह, डीसीएम गौरव दीक्षित समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी